डेविड वॉर्नर ने टी20 में पूरे किए 13,000 रन, कोहली- गेल की इस खास क्लब में हुई एंट्री

अप्रैल 22, 2025

Spread the love
David Warner (Photo Source: X)

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। जिसके बाद दिग्गज बल्लेबाज पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं। लीग के पिछले मैच में पेशावर जाल्मी के खिलाफ उन्होंने कप्तानी पारी खेल अपनी टीम को शानदार जीत दिलवाई। डेविड वॉर्नर ने अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान एक बड़ा इतिहास रच दिया है। वह टी20 फॉर्मेट में 13,000 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं।

डेविड वॉर्नर ने 403 पारियों में पूरे किए 13,000 टी20 रन

डेविड वॉर्नर टी20 क्रिकेट में 13,000 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही सबसे तेज यह कारनामा करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। क्रिस गेल ने 381 पारी और विराट कोहली ने 386 पारियों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। जबकि डेविड वॉर्नर ने 403 पारियों में 13,000 टी20 रन पूरे किए।

टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज-

क्रिस गेल (2005-2022) – 455 पारियों में 14,562

एलेक्स हेल्स (2009-2025) – 490 पारियों में 13,610

शोएब मलिक (2005-2025) – 515 पारियों में 13,571

कायरन पोलार्ड (2006-2025) – 617 पारियों में 13,537

विराट कोहली (2007-2025) – 390 पारियों में 13,208

डेविड वार्नर (2007-2025) – 403 पारियों में 13,019

डेविड वॉर्नर ने खेली अर्धशतकीय पारी

पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच खेले गए मैच की बात करें तो, पेशावर की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे। बाबर आजम ने 41 गेंदों में सर्वाधिक 46 रन बनाए थे। जबकि खुशदिल शाह ने 3 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए थे।

रन चेज में कराची किंग्स को काफी ज्यादा खराब शुरुआत मिली थी। लेकिन फिर डेविड वॉर्नर ने 47 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 60 रन की शानदार पारी खेल टीम को जीत दिलाई। कराची ने 19.3 ओवरों में 148 रन के लक्ष्य का पीछा कर 2 विकेट से मैच अपने नाम किया। वॉर्नर ने इससे पहले तीन मैचों में 12,0,31 और 3 रन बनाए थे, लेकिन अब बल्लेबाज शानदार फॉर्म में वापस लौट आया है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है