टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा सिडनी में जारी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वां टेस्ट नहीं खेल रहे हैं। हालांकि, फैंस को टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैदान पर उनकी झलक देखने को मिली। दूसरे दिन के पहले सेशन के दौरान हुए ड्रिक्स ब्रेक में रोहित मैदान पर आए और जसप्रीत बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी और कप्तानी के लिए पीठ थपथपाई। इस दौरान उन्होंने ऋषभ पंत से भी बात की।
हालांकि रोहित ने इस दौरान ना ही खिलाड़ियों को पानी पिलाया और ना ही छाता पकड़ा, लेकिन फैंस हिटमैन को टीम इंडिया के खेमे में देखकर काफी खुश हुए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बल्ले से खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा ने खुद बाहर रखने का फैसला किया है, उनकी जगह जसप्रीत बुमराह टीम की अगुवाई कर रहे हैं। बुमराह की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट मैच जीता था।
कुछ ऐसा रहा है अब तक सिडनी टेस्ट मैच का हाल
बात मुकाबले की करें तो, दूसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए शानदार रही। जसप्रीत बुमराह ने सबसे पहले मार्नस लाबुशेन को आउट कर भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई, इसके बाद मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में सैम कोंस्टास और ट्रैविस हेड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को डबल झटका दिया। 185 रनों पर ऑलआउट होने के बाद टीम इंडिया की सिडनी टेस्ट में यह जोरदार वापसी है।
खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 96 रन है। अगर टीम इंडिया यहां से एक दो और विकेट ले लेती है तो वह पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया पर लीड भी हासिल कर सकती है। ऑस्ट्रेलिया फिलहाल भारत से 89 रन से पीछे है।
बता दें, 5 मैच की इस सीरीज में भारत 1-2 से पिछड़ रहा है। अगर टीम इंडिया सिडनी टेस्ट जीतने में कामयाब रहती है तो वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी तो रिटेन करने में कामयाब रहेगी, साथ ही उनकी डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी जिंदा रहेगी।