भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच पिछले कुछ दिनों से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों जल्द ही तलाक ले सकते हैं। इस खबर के सामने आने के बाद से चहल और धनश्री पिछले दो दिन से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। हाल ही में धनश्री ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी थी और सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को निशाने पर लिया था।
अब युजवेंद्र चहल ने भी तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और लिखा है कि सोशल मीडिया पर जो दावे किए जा रहे हैं वो सच हो सकते हैं और नहीं भी। चहल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘फैन्स के अटूट प्यार और सपोर्ट के लिए आभारी हूं, जिसके बगैर मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता। लेकिन यह सफर अभी खत्म नहीं हुआ है। अभी मेरे देश, मेरी टीम और मेरे फैन्स के लिए अभी कई अविश्वसनीय ओवर करना बाकी हैं।
सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल ने शेयर किया ये पोस्ट
जबकि मुझे एक खिलाड़ी होने, एक बेटा होने, एक भाई होने और एक दोस्त होने के लिए गर्व है। हाल ही में चल रही खबरों को मैं समझता हूं, खासकर मेरे निजी जीवन के बारे में जानने को लेकर। हालांकि मैंने नोटिस किया है कि सोशल मीडिया पर कुछ दावे किए जा रहे हैं, जो सच हो सकते हैं और नहीं भी।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘एक बेटा, एक भाई और एक दोस्त होने के नाते सभी से निवेदन करता हूं कि वे इन अटकलों पर ध्यान ना दें। क्योंकि इन सभी चीजों से मुझे और मेरे परिवार को बहुत दुख हुआ है। मेरे परिवार के संस्कारों ने मुझे सभी के लिए अच्छा चाहना, शॉर्टकट के बजाय लगन और कड़ी मेहनत करना सिखाया है। मैं इनके प्रति प्रतिबद्ध हूं। आपका सपोर्ट चाहूंगा ना कि सहानुभूति।’
चहल ने अपने इस स्टेटमेंट में कई भी पत्नी धनश्री का नाम नहीं लिया है, उन्होंने अपने आप को एक बेटा, एक भाई और एक दोस्त जरूर बताया है, लेकिन पति नहीं। ऐसे में अब ये देखना होगा कि चहल और धनश्री की तलाक वाली खबरों में कितनी सच्चाई है।