
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। तमाम फैंस इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस टीम को बड़ा झटका लगा है। अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शुरुआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं। दरअसल जर्सी बुमराह अभी तक अपनी चोट से पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं और यही वजह है कि उन्हें आईपीएल 2025 के शुरुआती मुकाबलों में भाग लेते हुए देखा नहीं जाएगा।
मुंबई इंडियंस को जसप्रीत बुमराह की कमी काफी खलने वाली है। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं ऐसे तीन खिलाड़ी जो जसप्रीत बुमराह की जगह मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकते हैं।
3- रीस टॉपले

रीस टॉपले ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अब उन्हें आईपीएल में भी अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है। जसप्रीत बुमराह की जगह यह शानदार तेज गेंदबाज काफी अच्छी तरह से ले सकता है। टी20 क्रिकेट में उन्होंने 230 विकेट झटके हैं।
रीस टॉपले के पास आईपीएल में खेलने का भी अनुभव है। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में पांच मैच में 5 विकेट झटके है। पावरप्ले में अपनी गेंदबाजी से रीस टॉपले घातक साबित हो सकते हैं।
2- नमन धीर

नमन धीर इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की ओर से भाग ले चुके हैं। पंजाब के इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और 7 मैच में 23 के ऊपर के औसत से 140 रन बनाए थे। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 62* रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
आगामी सीजन में भी इस धाकड़ बल्लेबाज को अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है। पंजाब की ओर से नमन धीर ने 193 के स्ट्राइक रेट से शेर ए पंजाब टी20 कप में 466रन बनाए थे।
3- अर्जुन तेंदुलकर

अर्जुन तेंदुलकर दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं जिन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से कुछ मुकाबले खेले हैं। अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल में पांच मैच में तीन विकेट झटके हैं।
अर्जुन के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि वह गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। युवा खिलाड़ी आगामी सीजन में अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।