“तुम हमेशा मेरे छोटे भाई हो और रहोगे…”, ऋषभ पंत को लेकर पार्थ जिंदल ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
ऋषभ पंत आईपीएल के आगामी सीजन में करेंगे लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी।
अद्यतन – नवम्बर 26, 2024 5:10 अपराह्न
भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 2016 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। आईपीएल 2025 में पंत लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे, फ्रेंचाइजी ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ में खरीदा है। ऋषभ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। आगामी सीजन में पंत LSG की कप्तानी कर सकते हैं।
इस बीच, दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने दिल्ली में पंत को खुश रखने की हरसंभाव कोशिश की, लेकिन आखिर में ऐसा नहीं हो सका। पार्थ जिंदल इस बात से काफी ज्यादा दुखी है कि ऋषभ अब उनकी टीम का हिस्सा नहीं है। उन्होंने कहा कि, उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में वह अपने छोटे भाई से फिर मिलेंगे।
ऋषभ पंत तुम हमेशा DC में रहोगे- पार्थ जिंदल
पार्थ जिंदल ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करते हुए लिखा,
ऋषभ, तुम हमेशा मेरे छोटे भाई हो और रहोगे – मैं तुम्हें अपने दिल की गहराइयों से प्यार करता हूं और मैंने यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश की है कि तुम खुश रहो और तुम्हारे साथ अपने परिवार की तरह व्यवहार किया है। तुम्हें जाते हुए देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा है और मैं इसे लेकर बहुत इमोशनल हूं। तुम हमेशा DC में रहोगे और मुझे उम्मीद है कि एक दिन हम फिर से मिल सकेंगे। ऋषभ, हर चीज के लिए शुक्रिया और याद रखो कि हम हमेशा तुमसे प्यार करेंगे – अच्छा खेलो चैंप, दुनिया तुम्हारे कदमों में है। Delhi Capitals की ओर से हम सभी की ओर से शुभकामनाएं – जब तुम DC के खिलाफ खेलोगे, उसके अलावा मैं हमेशा तुम्हारा उत्साहवर्धन करूंगा और तुम्हारे लिए सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद करूंगा।
ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 11 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 148.93 की स्ट्राइक रेट से 3284 रन भी बनाए हैं। उन्होंने चार साल तक फ्रेंचाइजी की कप्तानी की लेकिन एक भी बार टीम को ट्रॉफी नहीं जिता सकें।