“थोड़ा टाइम लगता है लेकिन…..”- World Cup 2019 में मिली हार को लेकर MS Dhoni ने दिया बड़ा बयान
ODI वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में रन आउट के बाद धोनी समेत हर क्रिकेट फैंन की आंखों में आंसू थे।
अद्यतन – अगस्त 1, 2024 1:53 अपराह्न
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान और क्रिकेटर एमएस धोनी से हाल ही में 2019 ODI वर्ल्ड कप की सेमीफाइनल मैच को लेकर एक सवाल पूछा गया। वर्ल्ड कप 2019 को हुए 5 साल का समय हो गया है, लेकिन फैंस के जहन में आज भी एमएस धोनी का वो रन आउट ताजा है जिसकी वजह से भारत सेमीफाइनल से बाहर हुआ था। हाल ही में एक इवेंट के दौरान जब एक फैंन ने धोनी से पूछा कि 2019 वर्ल्ड कप की हार के बाद हम सभी का दिल टूटा, धोनी ने उसे निजी तौर पर कैसे डील किया?
2019 वर्ल्ड कप की हार को लेकर एमएस धोनी ने दिया बड़ा बयान
एमएस धोनी ने इसके जवाब में कहा, “यह मुश्किल था क्योंकि मुझे पता था कि यह मेरा आखिरी वर्ल्ड कप होगा, इसलिए जीतने वाली टीम में होना अच्छा होता। यह दिल टूटने वाला पल था, इसलिए हमने परिणाम को स्वीकार कर लिया और आगे बढ़ने की कोशिश की। थोड़ा समय लगता है और वर्ल्ड कप के बाद थोड़ा समय मिल भी जाता है।
मैंने तो उसके बाद अंतरराष्ट्रीय खेला नहीं है तो मुझे तो काफी समय मिला है। तो, हां, यह दिल टूटने वाला था लेकिन साथ ही आपको इससे बाहर निकलना होता है। तो आप बस यह स्वीकार करें कि आपने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, लेकिन आप इसे जीत नहीं पाए।”
उस मुकाबले की बात करें तो मेंचेस्टर में 10 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को 240 रनों का टारगेट मिला था। उस मैच में भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप हो गया था। इसके बाद जडेजा ने 59 गेंदों पर 77 रनों की शानदार पारी खेल जीत की आस जगाई थी। वहीं दूसरे छोर पर धोनी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे।
आखिरी 12 गेंदों पर भारत को जीत के लिए 31 रनों की दरकार थी। धोनी ने पहले गेंद पर छक्का लगाया, लेकिन तीसरी गेंद पर दो रन दौड़ने के प्रयास में वह रन आउट हो गए। मार्टिन गप्टिल का थ्रो सीधा विकेट पर जाकर लगा और धोनी कुछ इंच से क्रीज में पहुंचने से दूर रह गए। उस रन आउट के बाद धोनी समेत हर क्रिकेट फैंन की आंखों में आंसू थे और करोड़ों फैंस का दिल उस दिन टूटा था। उस मैच में धोनी 72 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुए थे। वह धोनी के अंतरराष्ट्रीय करियर का भी आखिरी मैच था।







