दक्षिण अफ्रीका को लगा तगड़ा झटका, वर्ल्ड कप 2023 के वार्म अप मुकाबलों में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह अनुभवी बल्लेबाज

सितम्बर 28, 2023

Spread the love

This content has been archived. It may no longer be relevant

Temba Bavuma. (Photo by RODGER BOSCH/AFP via Getty Images)

वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और तमाम क्रिकेट फैंस इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभी तक लगभग सभी टीमें वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत पहुंच चुकी है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि कुछ टीमों को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले एक दूसरे के खिलाफ वॉर्म अप मैच भी खेलने है।

हालांकि दक्षिण अफ्रीका टीम को वार्म अप मैच से पहले एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के रेगुलर कप्तान टेम्बा बावुमा वर्ल्ड कप 2023 के वार्म अप मुकाबलों में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। बता दें, वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले दक्षिण अफ्रीका को अफगानिस्तान के खिलाफ 29 सितंबर और न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 अक्टूबर को वार्म अप मैच खेलना है। हालांकि इन दोनों ही मुकाबलों में टेम्बा बावुमा नहीं खेलेंगे।

रिपोर्ट की मानें तो उन्हें कुछ व्यक्तिगत कारण की वजह से अपने घर वापस जाना पड़ा है। टेम्बा बावुमा की अनुपलब्धता में शानदार बल्लेबाज एडन मार्करम टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इस बात की घोषणा पहले ही कर दी गई थी कि टेम्बा बावुमा की अनुपलब्धता में एडन मार्करम को टीम की कमान सौंपी जाएगी।

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी। Proteas Men ने ट्वीट किया कि, ‘#CWC23 Team UPDATE। दक्षिण अफ्रीका के वनडे टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा व्यक्तिगत कारण की वजह से वापस दक्षिण अफ्रीका जाना पड़ा। वो अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वार्म अप मैच में नहीं खेलेंगे और उनकी जगह एडन मार्करम टीम की कप्तानी करेंगे।’

यह रहा ट्वीट:

वर्ल्ड कप 2023 से पहले दक्षिण अफ्रीका टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मुकाबलों की वनडे सीरीज में करारी शिकस्त दी थी। बता दें, पहले दो वनडे मुकाबलों में हार का सामना करने के बाद उन्होंने बेहतरीन वापसी की और आखिरी तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला 7 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी।

ODI की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टॉप-10 टीम

Brendon McCullum के 5 बड़े क्रिकेट रिकाॅर्ड्स जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए

4 बल्लेबाज जिन्होंने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में जड़ा है सबसे तेज शतक

T20I में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज, टूटा युवराज सिंह का रिकॉर्ड

World Cup से पहले सभी टीमों के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड पर एक नजर

Asian Games 2023: नेपाल ने T20I में रचा इतिहास, टूटा रोहित-युवराज का रिकॉर्ड

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी

इन 5 कारणों के चलते वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को धूल चटाएगा भारत

भारत को 2011 वर्ल्ड कप जीताने वाले चैंपियन खिलाड़ी, जानें कहां है आज..?
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है