This content has been archived. It may no longer be relevant
वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और तमाम क्रिकेट फैंस इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभी तक लगभग सभी टीमें वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत पहुंच चुकी है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि कुछ टीमों को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले एक दूसरे के खिलाफ वॉर्म अप मैच भी खेलने है।
हालांकि दक्षिण अफ्रीका टीम को वार्म अप मैच से पहले एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के रेगुलर कप्तान टेम्बा बावुमा वर्ल्ड कप 2023 के वार्म अप मुकाबलों में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। बता दें, वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले दक्षिण अफ्रीका को अफगानिस्तान के खिलाफ 29 सितंबर और न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 अक्टूबर को वार्म अप मैच खेलना है। हालांकि इन दोनों ही मुकाबलों में टेम्बा बावुमा नहीं खेलेंगे।
रिपोर्ट की मानें तो उन्हें कुछ व्यक्तिगत कारण की वजह से अपने घर वापस जाना पड़ा है। टेम्बा बावुमा की अनुपलब्धता में शानदार बल्लेबाज एडन मार्करम टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इस बात की घोषणा पहले ही कर दी गई थी कि टेम्बा बावुमा की अनुपलब्धता में एडन मार्करम को टीम की कमान सौंपी जाएगी।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी। Proteas Men ने ट्वीट किया कि, ‘#CWC23 Team UPDATE। दक्षिण अफ्रीका के वनडे टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा व्यक्तिगत कारण की वजह से वापस दक्षिण अफ्रीका जाना पड़ा। वो अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वार्म अप मैच में नहीं खेलेंगे और उनकी जगह एडन मार्करम टीम की कप्तानी करेंगे।’
यह रहा ट्वीट:
वर्ल्ड कप 2023 से पहले दक्षिण अफ्रीका टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मुकाबलों की वनडे सीरीज में करारी शिकस्त दी थी। बता दें, पहले दो वनडे मुकाबलों में हार का सामना करने के बाद उन्होंने बेहतरीन वापसी की और आखिरी तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 की बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला 7 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी।








