दिल्ली एयरपोर्ट पर इतना भव्य स्वागत देख सरप्राइज रह गए विराट कोहली, Video हुआ वायरल

जुलाई 4, 2024

Spread the love

दिल्ली एयरपोर्ट पर इतना भव्य स्वागत देख सरप्राइज रह गए विराट कोहली, VIDEO हुआ वायरल

गुरुवार सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर भारतीय टीम चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची

Virat Kohli (Image Credit-X)

टीम इंडिया बारबाडोस से भारत पहुंच चुकी है और यहां दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका जोरदार अंदाज में स्वागत किया गया है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) फैन्स की इतनी भारी संख्या को देखकर आश्चर्य रह गए। बस में बैठे हुए उन्होंने ऐसा रिएक्शन दिया कि वह अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

बता दें कि भारतीय टीम 15 घंटे की सफर के बाद स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली पहुंची है। यहां भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके अलावा फैन्स भी भारी संख्या में अपने विजेता खिलाड़ियों के स्वागत के लिए मौजूद रहें। पूरा एयरपोर्ट कोहली, कोहली के जयकारों से गूंज रहा था।

हालांकि, बस में आगे की सीट पर बैठे नजर आए विराट कोहली (Virat Kohli) इस जोरदार स्वागत से अभिभूत हो गए। उन्होंने बस में बैठे खिलाड़ियों की ओर इशारा किया और बताने का प्रयास किया कि बाहर कितनी संख्या में फैन्स मौजूद हैं। इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो-

दिल्ली पहुंचने के बाद विराट कोहली ने अपने परिवार से भी मुलाकात की। उनकी बहन भावना कोहली और भाई विकास कोहली घर वापस आने पर उनका स्वागत करने के लिए आईटीसी मौर्या पहुंचे थे। वहीं पीएम मोदी के साथ मुलाकात के बाद टीम इंडिया मुंबई के लिए रवाना होगी और मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम के पास विजय परेड निकलेगी।

बता दें कि गुरुवार सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर भारतीय टीम की चार्टर्ड फ्लाइट दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंड हुई। इसके बाद सभी खिलाड़ी आईटीसी मौर्या होटल के लिए रवाना हुए। होटल पहुंचने के बाद भारतीय टीम का स्वागत किया गया। इस दौरान ढोल की थाप पर कप्तान रोहित शर्मा और स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव खुद को डांस करने से नहीं रोक पाए। दोनों ने जमकर भांगड़ा किया।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है