भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला आज यानी, शुक्रवार 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला शुरू हो चुका है। यह डे-नाइट टेस्ट है जो पिंक बॉल से खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया में तीन बदलाव हुए हैं। रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल और आर अश्विन की टीम में वापसी हुई है। वहीं देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर को टीम से बाहर किया गया है।
3) VIDEO: पिंक बॉल टेस्ट: पहले दिन की पहली ही गेंद पर जायसवाल हुए आउट, स्टार्क ने भेजा पवेलियन
एडिलेड टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले रोहित ने कहा था कि इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पारी का आगाज करेंगे तो हुआ भी कुछ वैसा ही, दोनों ही बल्लेबाज पारी का आगाज करने आए। लेकिन जायसवाल जिन्होंने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतज लगाया था वो इस मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। उन्हें दिन की पहली ही गेंद पर मिचेल स्टार्क ने LBW आउट किया।
4) पिंक बॉल टेस्ट में हाथ पर काली पट्टी बांधकर क्यों उतरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी? जानिए बड़ी वजह
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार को एडिलेड ओवल में शुरू हो चुका है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। इस डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जब मैदान पर उतरे, उनकी बांह पर काली पट्टी बंधी हुई थी। ज्यादातर मौकों पर किसी को श्रद्धांजलि देने के लिए क्रिकेटर्स काली पट्टी बांधकर खेलने उतरते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ह्यूज की 10वीं बरसी पर कई कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया। इसी क्रम में वो इस मैच में काली पट्टी बांध कर मैदान पर उतरे।
5) VIDEO: स्कॉट बोलैंड के पहले ही ओवर में हुआ जबरदस्त ड्रामा, दो-दो बार Rahul को मिला किस्मत का साथ
एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में स्कॉट बोलैंड ने अपनी पहली गेंद पर केएल राहुल को आउट किया। बोलैंड की उस गेंद में काफी उछाल था और उस गेंद पर बाहरी किनारा लगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कड़ी अपील की और ऑन-फील्ड अंपायर ने उंगली उठाई और जिसके बाद राहुल वापस पवेलियन लौटने लगे। हालांकि, तीसरे अंपायर ने फ्रंट-फ़ुट नो-बॉल करार दिया, जिससे एडिलेड में भारत के सलामी बल्लेबाज को एक बड़ा जीवनदान मिला।
6) आईसीसी ने मानी पाकिस्तान की शर्त, 2027 तक लागू रहेगा हाइब्रिड मॉडल, भारत-पाकिस्तान मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू में होंगे आयोजित
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने यह फैसला लिया है कि आगामी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के तहत खेली जाएगी और टीम इंडिया के मैच दुबई में आयोजित किए जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक यह फैसला आईसीसी अध्यक्ष जय शाह और बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर के बीच में हुई बैठक के बाद लिया गया। द टेलीग्राफ के मुताबिक आईसीसी के सूत्र ने कहा कि, ‘सभी पार्टी ने इस चीज पर हामी भर दी है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान और UAE में खेला जाएगा और टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेलेगी। सभी लोगों के लिए यह Win-Win परिस्थिति है।’
7) Sanjana का इंस्टा पोस्ट हुआ सुपर वायरल, Jasprit Bumrah को अलग तरीके से किया बर्थडे विश
रफ्तार के सौदागर Jasprit Bumrah के लिए आज का दिन काफी खास है, जहां ये खिलाड़ी आज अपना जन्मदिन मना रहा है। साथ ही बुमराह जन्मदिन के मौके पर पिंक बॉल टेस्ट मैच भी खेल रहे हैं, इस बीच तेज गेंदबाज की वाइफ Sanjana का इंस्टा पोस्ट इस समय काफी ज्यादा तेजी से वायरल हो रहा है।
8) फिर वो ही पुरानी गलती कर बैठे Virat Kohli, मिचेल स्टार्क को गिफ्ट में दे गए अपना विकेट
पर्थ टेस्ट मैच में शतक ठोकने वाले Virat Kohli से एक बार फिर से सभी को सुपर शो की उम्मीद थी, लेकिन कोहली ने काफी आसानी से सभी फैन्स और टीम के आरमानों पर पानी फेर दिया। जहां विराट एक बार फिर से वो ही गलती कर बैठे, जिसे लिए वो काफी मशहूर हैं।
9) Ravindra Jadeja के लिए आज का दिन है खास, वाइफ Rivaba ने बरसाया ऑलराउंडर पर खूब प्यार
आज टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ियों का जन्मदिन है, जहां इस लिस्ट में Ravindra Jadeja का नाम भी शामिल है। वहीं इस खास मौके पर सर जडेजा का वाइफ यानी की Rivaba ने भी उनके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है, वहीं इस पोस्ट की तस्वीरों से ज्यादा उसका कैप्शन सुर्खियां बटोर रहा है।
10) Harbhajan Singh जिस खिलाड़ी से लेते थे सबसे ज्यादा पंगा, आज उसी के साथ खुशी-खुशी उठाई ट्रॉफी
हाल ही में Harbhajan Singh ने धोनी को लेकर एक बयान दिया था, जिसने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी। वहीं अब ये पूर्व स्पिनर ऑस्ट्रेलिया पहुंच गया है, जहां से हरभजन का एक वीडियो सामने आया है और इस वीडियो में वो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज के साथ मैदान पर नजर आ रहे हैं।