
एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली ने एक बार फिर बल्ले से निराश किया है। बता दें कि पर्थ वनडे की तरह कोहली एडिलेड वनडे में भी शून्य पर आउट हो गए हैं। कोहली मैदान पर नए वनडे कप्तान शुभमन गिल (9) के आउट होने के बाद उतरे। लेकिन वह चार गेंदों में बिना कोई रन बनाए, जेवियर बार्टलेट के खिलाफ LBW आउट हो गए।
तो वहीं, विराट कोहली के इस तरह जल्दी आउट होने के बाद, फैंस तरह-तरह के रिएक्शन सोशल मीडिया पर देते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही बता दें कि यह कोहली के वनडे क्रिकेट इतिहास में पहली बाहर है, जब वह लगातार दो वनडे पारियों में शून्य पर आउट हुए हैं। एक एक्स यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर लिखा – ‘दुख, दर्द, पीड़ा’









