धोनी फैमिली ने एक बार फिर जीता फैंस का दिल, फ्लाइट में इस छोटी बच्ची से की प्यारी बातचीत, वायरल हुई वीडियो
धोनी को आईपीएल 2025 के लिए CSK ने 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया है।
अद्यतन – नवम्बर 9, 2024 5:54 अपराह्न
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और फिनिशिंग मास्टर कहे जाने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni) के आए दिन कोई ना कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। तो वहीं इन दिनों धोनी का एक वीडियो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में धोनी परिवार की सादगी ने क्रिकेट फैंस का दिल जीत दिला है।
वायरल वीडियो किसी फ्लाइट की है। इस वीडियो में एक छोटी बच्ची को धोनी के परिवार जिसमें पत्नी साक्षी और बेटी जीवा शामिल है, उसके साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। तो वहीं इस वीडियो को जिस इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, उन्होंने लिखा- कि उनकी बेटी के चौथे जन्मदिन पर धोनी के परिवार से मिलकर उसे सबसे बड़ा गिफ्ट मिला।
साथ ही इस यूजर ने लिखा कि धोनी की पत्नी से उनसे काफी जुड़ाव के साथ बातचीत करते हुई नजर आई। इस अनजान परिवार के प्रति धोनी परिवार के इस प्रकार की जैस्चर की सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा काफी तारीफ की जा रही है। साथ ही धोनी की इस वायरल वीडियो पर फैंस तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
देखें इंटरनेट पर धोनी की यह वायरल वीडियो
View this post on InstagramA post shared by Mrs.Nethra_DhanushGowda♾️ (@iamnethra_gowdaa)
IPL 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे धोनी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार चैंपियन बनाने वाले धोनी, आईपीएल के आगामी सीजन में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। साल 2020 में क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद, धोनी अब सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हुए नजर आते हैं।
तो वहीं आईपीएल 2025 के लिए 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में होने वाले ऑक्शन से पहले, सीएसके ने धोनी को चार करोड़ रुपए देकर अनकैप्ड खिलाड़ियों की श्रेणी में रिटेन किया गया है। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि आईपीएल के आगामी सीजन में धोनी किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। हालांकि, इन दिनों पर वह परिवार संग थाइलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं।