नवजोत सिंह सिद्धू ने की विराट कोहली से महत्वपूर्ण अपील, इस समय ना ले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

मई 11, 2025

Spread the love
Navjot Singh and Virat Kohli Image Credit- (Twitter/X)

पूर्व खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू का मानना है कि भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में खेलना बेहद जरूरी है। बता दें कि, टीम इंडिया को अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 20 जून से हो रही है।

इस बीच, ऐसी रिपोर्ट सामने आई है कि विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से जल्द ही संन्यास ले सकते हैं। हालांकि, नवजोत सिंह सिद्धू का मानना है कि टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे में विराट कोहली के अनुभव की जरूरत होगी।

इंडिया टुडे के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि, ‘विराट कोहली का यह फैसला है कि वह संन्यास लेना चाहते हैं। उनके इस फैसले ने सबको हैरान कर दिया है। हम लोग अब इंग्लैंड का दौरा कर रहे हैं और वह भी टेस्ट सीरीज के लिए।

इस पर मैं क्या कहूं, लेकिन कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हमारे ढाल बन सकते हैं।‌ रोहित शर्मा के जाने के बाद विराट कोहली का अनुभव हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है। जिनके पास कम अनुभव है आप उनको इंग्लैंड नहीं भेज सकते हैं। उनकी (कोहली) सोच सही है लेकिन यह समय सही नहीं है। भारत की इज्जत इस समय दांव पर लगी हुई है।’

रोहित शर्मा ले चुके हैं अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

बता दें कि, भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है, जिसके बाद विराट कोहली को लेकर भी खबरें आ रही है। अब यह देखना बेहद जरूरी है कि विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आते हैं या नहीं।

बीसीसीआई भी जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है