न्यूजीलैंड ने किया कमाल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने अभियान के दौरान 7000 किलोमीटर से ज्यादा का किया ट्रैवल

मार्च 6, 2025

Spread the love
NewZealand Team (Pic Source-X)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई। न्यूजीलैंड का प्रदर्शन इस पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छा रहा है और उन्होंने कई शानदार टीमों के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए फैंस का दिल जीत लिया है।

अब न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को खेलना है। इसी के साथ एक ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि न्यूजीलैंड टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में चार अलग-अलग वेन्यू के लिए 7048 किलोमीटर ट्रैवल किया है। यह अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है।

बता दें कि, न्यूजीलैंड ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ कराची में की थी जिसके बाद उन्होंने दूसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में खेला था। इन दोनों ही मैच को न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया था। कीवी टीम ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का अपना तीसरा मैच भारत के खिलाफ दुबई में खेला था और फिर उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा सेमीफाइनल मैच लाहौर में खेला था।

भारत के खिलाफ अपने अंतिम लीग मैच में टीम को हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि इतना ट्रैवल करने के बावजूद न्यूजीलैंड ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और फाइनल में अपनी जगह पक्की की है।

9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला

टीम इंडिया की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने सभी मैच जीते हैं। टीम ने पहले लीग मैच में बांग्लादेश को हराया था फिर पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने जीत दर्ज की थी। भारत ने तीसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ जीता था और फिर पहले सेमीफाइनल मैच को उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अपने नाम किया था।

दोनों ही टीमों के खिलाड़ी इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और यह फाइनल काफी रोमांचक होने वाला है। यह देखना बेहद जरूरी है कि इस फाइनल मैच को कौनसी टीम अपने नाम करती है। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी छाप छोड़ी है। सेमीफाइनल 2 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। तमाम लोगों को फाइनल मैच का बेसब्री से इंतजार है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है