पर्थ में जसप्रीत बुमराह की टीम ने दर्ज की एतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से रौंदा

नवम्बर 25, 2024

No tags for this post.
Spread the love

पर्थ में जसप्रीत बुमराह की टीम ने दर्ज की एतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से रौंदा

पर्थ टेस्ट मैच में 295 रनों से भारत ने जीत दर्ज की।

AUS vs IND (Photo Source: Getty Images)

भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हरा दिया है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में कंगारू टीम 238 रन पर सिमट गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 104 रन पर सिमट गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली थी। दूसरी पारी भारत ने छह विकेट पर 487 रन बनाकर घोषित कर दी थी और कुछ बढ़त 533 रन की हासिल की थी।

मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 150 रन ही बोर्ड पर लगाए थे, उस समय ऐसा लग रहा था कि पहले ही दिन टीम इंडिया बैकफुट पर चली गई है। मगर भारतीय गेंदबाजों ने मैच में टीम की वापसी करवाई। ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में मात्र 104 रनों पर ढेर हो गया और टीम इंडिया ने 46 रनों की बढ़त हासिल की।

इसके बाद दूसरी इनिंग में भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के शतकों के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के आगे जीत के लिए 534 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था जिसके आगे पूरी टीम 238 रनों पर ही ढेर हो गई।

AUS vs IND: रोहित शर्मा के बिना भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

टीम इंडिया की इस जीत में सबसे खास बात ये है कि, टीम में न तो रोहित शर्मा थे, न ही शुभमन गिल, न ही रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन और न ही मोहम्मद शमी थे। इसके बावजूद टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। 2021 में गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ने के बाद भारत ने अब पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा है।

भारत का यह ऑस्ट्रेलिया में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत भी है। 295 रन से यह मुकाबला जीतने से पहले भारत ने मेलबर्न में 1977 में 222 रन से जीत दर्ज की थी। वहीं, 2018 में भारत ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 से क्लीन स्वीप होने के बाद भारतीय टीम की यह वापसी खास है।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8