IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का फाइनल मैच सिडनी में खेला जा रहा है। इस मैच में रोहित शर्मा ने खुद को आराम दिया है और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी की कमान संभाल रहे हैं।
कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि बल्लेबाजी में टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। क्योंकि दोनों ओपनर महज 17 रन पर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए लेकिन पहली ही गेंद पर गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में चली गई, जिसके बाद वह कैच होने से बाल-बाल बच गए।
पहली ही गेंद पर आउट हो जाते विराट कोहली
जब स्टीव स्मिथ ने स्लिप में गेंद पकड़ने की कोशिश की तो उनका हाथ गेंद के नीचे था। डाइव लगाते समय उन्होंने गेंद को जमीन के पास से हवे में उछाल दिया ताकि वो जमीन पर ना लगे, और मार्नस लाबुशेन ने फुर्ती से गेंद को हवे में पकड़ा। विराट कोहली का ये कैच स्मिथ ने लगभग पकड़ ही लिया था। तब तक विराट कोहली ने अपना खाता भी नहीं खोला था।
विराट का ये कैच लेते ही ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई। हालांकि, ऑन-फील्ड अंपायर को यह नहीं पता था कि कैच पूरी तरह से पकड़ा गया है या नहीं, इसलिए उन्होंने टीवी अंपायर को यह फैसला रिव्यू के लिए भेजा। थर्ड अंपायर ने पाया था कि गेंद ने जमीन को छुआ है।
रोहित शर्मा सीट से उठकर दिखे परेशान
जब विराट का कैच पहली ही गेंद पर पकड़ा गया उस समय ड्रेसिंग रूम में बैठे रोहित शर्मा की सांसे थम गई थी। उन्हें अपनी सीट से उठकर फील्ड पर टेंशन में देखते हुए पाया गया। जब अंपायर ने कोहली को नॉट आउट दिया तब रोहित और भारतीय ड्रेसिंग रूम ने भी राहत की सांस ली।
हालांकि, इस मैच में जब भारत की पहली पारी की पहली गेंद पर विराट कोहली को जीवनदान मिला तो ऐसा लग रहा था कि वह इसका भरपूर फायदा उठाएंगे। लेकिन वह 69 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हो गए।