‘पहले आओ, पहले पाओ’ T20 World Cup जीत के बाद वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले समारोह में फ्री होगी फैंस की एंट्री, MCA ने की बड़ी घोषणा

जुलाई 4, 2024

Spread the love

‘पहले आओ, पहले पाओ’ T20 World Cup जीत के बाद वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले समारोह में फ्री होगी फैंस की एंट्री, MCA ने की बड़ी घोषणा

भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर जीता था टी20 वर्ल्ड कप 2024

Wankhede Stadium (Image Credit- Twitter X)

मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) के सेकेट्ररी अजिंक्य नायक ने बड़ी घोषणा जारी करते हुए जानकारी दी है कि टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद, वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले समारोह में क्रिकेट फैंस की फ्री एंट्री होगी।

हालांकि, यह एंट्री पहले आओ, और पहले पाओ के आधार पर होगी, यानि कि एक बार जब स्टेडियम में फैंस की संख्या पूरी जाएगी, तो उसके बाद फैंस की एंट्री स्टेडियम में नहीं होगी। गौरतलब है कि हाल में ही टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच जोकि 29 जून को बारबडोस में हुआ था, उसे जीतकर भारत वापिस लौटी है।

साथ ही वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले जीत के समारोह से पहले, टीम इंडिया की एक विक्टरी परेड मुंबई में शाम 5 बजे शुरू होगी। इसके बाद का कार्यक्रम वानखेड़े स्टेडियम में होगा। इस समारोह में भारतीय टीम के खिलाड़ियों समेत कोचों व सपोर्ट स्टाफ को 125 करोड़ की राशि दी जाएगी, जिसकी टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेकेट्ररी जय शाह ने घोषणा की थी।

MCA सेकेट्ररी का बड़ा बयान आया सामने

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 वर्ल्ड कप जीत के समारोह को लेकर एमसीए सेकेट्ररी अंजिक्य नायक ने ANI के हवाले से कहा- एमसीए ने बीसीसीआई और मुंबई पुलिस के मार्गदर्शन में कार्यक्रम निर्धारित किए हैं। विश्वविद्यालय गेट के अलावा फैंस गेट नंबर 2, 3 और 4 के माध्यम से ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर स्टेडियम में निःशुल्क प्रवेश कर सकेंगे।

साथ ही नायक ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर कहा- हम मुंबई पुलिस के साथ लगातार संपर्क में हैं। खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए अधिकतम पुलिस उपस्थिति की उम्मीद है, और एमसीए ने निजी सुरक्षा की भी व्यवस्था की है।

दूसरी ओर, टीम इंडिया 4 जुलाई को बारबडोस से दिल्ली पहुंची है, जहां पर टी20 वर्ल्ड कप विजयी दल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से पीएम कार्यालय में मुलाकात की है। इसके बाद शाम को मुंबई में टीम इंडिया का समारोह प्रस्तावित है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है