इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 22 मई से चार मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है। पहला मैच हेडिंग्ली लीड्स में खेला जाएगा। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस महत्वपूर्ण टी20 सीरीज के कुछ मैचों में टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
बता दें कि इसके पीछे जोस बटलर के व्यक्तिगत कारणों को बड़ी वजह माना जा रहा है। बटलर को अपनी पत्नी लुईस बटलर के लिए कुछ समय चाहिए, जिनसे उन्होंने साल 2017 में शादी की थी। inews.co.uk की मानें तो जोस बटलर बहुत ही जल्द तीसरी बार पिता बन सकते हैं।
बटलर के अलावा हेड कोच मैथ्यू माॅट भी पारिवारिक कारणों की वजह से इस सीरीज में टीम के साथ नजर नहीं आएंगे। तो वहीं मैथ्यू की अनुपस्थिति में सहायक कोच रिचर्ड डौसन ने पहले टी20 मैच से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम की प्रैक्टिस की जिम्मेदारी संभाली।
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम:
जोस बटलर (कप्तान), बेन डकेट, फिल साल्ट, विल जैक्स, लियम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, टॉम हार्टले, आदिल राशिद, रीस टॉपले, मार्क वुड।
गौरतलब है कि बटलर हाल में ही जारी आईपीएल 2024 में राजस्थान राॅयल्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे। हालांकि, प्लेऑफ से पहले इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपने सभी खिलाड़ियों को आईपीएल से वापिस बुला लिया है, जिसमें बटलर का नाम भी शामिल है। तो वहीं अब प्लेऑफ में पहुंच चुकी राजस्थान एलिमिनेटर मैच में जोस बटलर के बिना ही खेलती हुई नजर आएगी।
बता दें कि आईपीएल में बटलर ने राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमों के खिलाफ शतकीय पारियां खेली थी, तो वहीं अब बटलर राजस्थान की ओर से आरसीबी के खिलाफ प्लेऑफ मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। बटलर के बिना राजस्थान की बल्लेबाजी थोड़ी फीकी नजर आ रही है।