पाकिस्तान टेस्ट टीम कोच जेसन गिलेप्सी के इस्तीफे पर, Pcb अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

दिसम्बर 22, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Mohsin Naqvi and Jason Gillespie (Image Credit- Twitter X)

हाल में ही पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम के पूर्व कोच जेसन गिलेप्सी (Jason gillespies) ने अचानक से इस्तीफा देकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था। तो वहीं अब पूर्व कोच के इस्तीफे पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चीफ मोहसिन नकवी की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है।

बता दें कि हाल में ही जियो टीवी के हवाले से पीसीबी चीफ मोहसिन ने कहा- हेड कोच का रोल टीम को कोच करने का होता है, जबकि सेलेक्शन कमिटी खिलाड़ियों को सेलेक्ट करता है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन गिलेप्सी ने पाकिस्तान टीम में अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया था।

PCB के साथ खराब संचार के चलते दिया था जेसन ने इस्तीफा

49 वर्षीय जेसन गिलेप्सी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ अपने खराब संचार के चलते इस्तीफा दिया था। पूर्व गेंदबाज को इस साल अप्रैल में दो साल की डील के साथ नियुक्त किया गया था, लेकिन करीब 9 महीने बाद ही गिलेप्सी ने अपनी इस भूमिका से इस्तीफा दे दिया है।

तो वहीं जेसन गिलेप्सी के कार्यकाल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को काफी चुनौती का सामना करना पड़ा, जब उन्हें दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था।

इस हार के बाद पीसीबी ने बड़े बदलाव करते हुए टीम से बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह जैसे बड़े खिलाड़ियों को टेस्ट टीम से बाहर किया, तो वहीं सेलेक्शन कमिटी में शामिल जेसन गिलेप्सी को भी हटा दिया था।

शायद यह एक बड़ी वजह रही है कि पूर्व हेड कोच ने पाक टीम में अपनी भूमिका से खुद को अलग करने का फैसला किया। साथ ही बता दें कि पिछले तीन साल में पाकिस्तान क्रिकेट में करीब 7 से भी ज्यादा कोच बदल चुके हैं। जेसन गिलेप्सी से पहले व्हाइट बाॅल कोच गैरी कस्टर्न भी पीसीबी के साथ मतभेद के चलते इस्तीफा दे चुके हैं।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8