This content has been archived. It may no longer be relevant
14 दिसंबर से पर्थ में खेले जाने वाले ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट मुकाबले का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, पाकिस्तान टीम ने पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग XI की घोषणा कर दी है।
पाकिस्तान टीम की कप्तानी शान मसूद करेंगे। बाबर आजम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के बाद टीम के कप्तानी पद से इस्तीफ़ा दे दिया था जिसके बाद शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
युवा तेज गेंदबाज आमिर जमाल और खुर्रम शहजाद पहले टेस्ट में अपना अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उनके साथ शाहीन शाह अफरीदी और ऑलराउंडर फहीम अशरफ भी पहले टेस्ट में खेलते हुए नजर आएंगे। अब्दुल्ला शफीक और इमाम-उल-हक पहले टेस्ट में ओपनिंग करेंगे जबकि कप्तान शान मसूद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे।
इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में बाबर आजम और साउद शकील को भी पहले टेस्ट में खेलते हुए देखा जाएगा जबकि विकेटकीपर के रूप में सरफराज अहमद को प्लेइंग XI में शामिल किया गया है। अभ्यास मैच के दौरान अबरार अहमद चोटिल हो गए थे और इसी वजह से वो पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे।
यह रही पाकिस्तान की प्लेइंग XI पहले टेस्ट मैच के लिए
अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, सरफराज अहमद, सलमान अली आगा, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, आमिर जमाल और खुर्रम शहजाद।
दोनों ही टीमें पहले टेस्ट मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। शान मसूद ने पहले टेस्ट मैच से पहले कहा कि, ‘आपको सकारात्मक रहना चाहिए और अपने खेल को और भी बेहतर करना चाहिए। हम सब को टेस्ट क्रिकेट खेलना काफी पसंद है और हम सब यही चाहेंगे कि ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में मात दे। हम सब जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में हराना इतना आसान नहीं होने वाला है लेकिन हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे कि यह टेस्ट सीरीज को अपने नाम करें।”