पाकिस्तान सीरीज के लिए हुआ न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, इस नए खिलाड़ी को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी

मार्च 11, 2025

Spread the love
New Zealand Team (Photo Source: Getty Images)

चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम अपने घर पर पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का कप्तान नियुक्त किया गया है। न्यूजीलैंड की टीम को आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज में घर पर पाकिस्तान से भिड़ना है।

34 वर्षीय ब्रेसवेल ने पहली बार कप्तानी भी न्यूजीलैंड टीम की पाकिस्तान के खिलाफ मैच में की थी। पिछले साल वे पाकिस्तान की सरजमीं पर टीम को लीड करते नजर आए थे। एक बार फिर से वे टीम के कप्तान होंगे, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम के केवल सात खिलाड़ी ही इस सीरीज का हिस्सा होंगे। इसके पीछे का कारण यह है कि कुछ खिलाड़ी आईपीएल 2025 में खेलते नजर आएंगे और कुछ खिलाड़ी रिटायर हो चुके हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है