‘पापा के हाथ का खाना, मां के हाथ से’ BGT सीरीज खत्म होने के बाद, परिवार संग समय बिता रहे हैं ध्रुव जुरेल
बीजीटी सीरीज में टीम इंडिया के लिए सिर्फ 1 मैच खेला था जुरेल ने
अद्यतन – जनवरी 10, 2025 6:08 अपराह्न
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Shruv Jurel) ने आज 10 जनवरी को सोशल मीडिया पर दिल जीतने वाली एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वह अपने माता-पिता नेमचंद और रणजी जुरेल के साथ नजर आ रहे हैं।
23 वर्षीय खिलाड़ी की इस फोटो पर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं युवा खिलाड़ी ने फोटो शेयर करते हुए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैप्शन में लिखा- ‘पापा के हाथ का खाना, मां के हाथ से’
देखें ध्रुव जुरेल की यह सोशल मीडिया पोस्ट
View this post on Instagram
गौरतलब है कि हाल में ही जुरेल बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे। हालांकि, दाएं हाथ के विकेटकीपर को सिर्फ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने दो पारियों में 11 और 1 रन की पारी खेली थी।
मैच में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत हासिल कर, सीरीज की शानदार शुरुआत की थी। लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखने को मिली। जिसके कारण करीब दस साल बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BGT सीरीज को 3-1 से गंवा दिया।
इस हार के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की फाइनल की रेस से बाहर हो गई। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के बाद WTC फाइनल में लगातार दूसरी बार अपनी जगह पक्की कर ली।
खैर, इस BGT सीरीज से पहले जुरेल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में खेलने का मौका मिला था। इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में उन्होंने 46 रनों की पारी खेली, तो दूसरे मैच में 90 और 39* रनों की शानदार पारी खेली थी।
इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवाॅर्ड से नवाजा गया। अब पंत की मौजूदगी में जुरेल को एक बैक-अप विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किया जाता है।