टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में होने जा रही है। दोनों ही टीमें आगामी टेस्ट को अपने नाम जरुर करना चाहेगी। बता दें कि, पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था।
अब दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चेतावनी दी है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की जमकर प्रशंसा की है और यह भी कहा है कि एडिलेड में आने वाली चुनौती के लिए सभी खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार है।
रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट के शुरू होने से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘जब से हमने खेलना शुरू किया है तब से हमें यही सिखाया गया है कि हर दिन फ्रेश दिन है। चाहे हम 90 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हो या 99 रन पर हमें अगले दिन बल्लेबाजी करने आना है और 0 से शुरुआत करनी है। नया दिन नई चुनौती लाता है। गेंदबाज भी अलग मानसिकता के साथ गेंदबाजी करते हैं और बल्लेबाजों के साथ भी ऐसा ही देखने को मिलता है।
यही संदेश हमें कई सालों से दिया जा रहा है और इसी पर सभी खिलाड़ी फोकस करते हैं। हम लोग मानसिक रूप से बहुत मजबूत है। हमारे लिए यही सबसे सही स्थिति है कि हम मुश्किल समय में आपका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे। क्रिकेट के इस स्तर पर चीज़ें इतनी आसान नहीं होने वाली है। पर्थ में भी हमारे सभी खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे। लेकिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन उस मैच में काफी अच्छा था और इसी वजह से रिजल्ट हमारे पक्ष में रहा। सभी खिलाड़ियों को अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से पता है।’
पिंक बॉल टेस्ट को टीम इंडिया करना चाहेगी अपने नाम
रोहित शर्मा ने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में वो ओपनिंग करते हुए नजर नहीं आएंगे। दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए देखा जाएगा।
फिलहाल 5 मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। अब देखना यह है कि दूसरे टेस्ट को कौनसी टीम अपने नाम करती है?