पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में टॉप 5 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पेल

जून 4, 2024

Spread the love
Fazalhaq Farooqi (Pic Source-X)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है। अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में कुछ बेहतरीन मैच खेले जा चुके हैं। 4 जून को खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने युगांडा को बड़े अंतर से हराया और इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की।

अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारूकी ने काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। फजलहक फारूकी के सामने युगांडा के बल्लेबाजों की एक न चली। अभी तक इस शानदार टूर्नामेंट में ऐसे कई गेंदबाज हैं जिन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को बेहतरीन जीत दिलाई है। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं टी20 वर्ल्ड कप में टॉप 5 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पेल के बारे में।

5- सैम करन – 5/10 रन, अफगानिस्तान के खिलाफ 2022 सीजन में

Sam Curran. (Image Source: Getty Images)

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान ने शुरुआत काफी अच्छी की थी। शुरुआती 10 ओवर में मैच पूरी तरह से अफगानिस्तान के हाथ में था लेकिन इंग्लैंड के सैम करन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 10 रन देकर 5 विकेट झटके। उनकी इसी गेंदबाजी की वजह से अफगानिस्तान 112 रन पर ऑलआउट हो गई।

सैम करन की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे अफगानिस्तान के बल्लेबाजों की एक न चली। जवाब में इंग्लैंड की ओर से लियम लिविंगस्टोन ने 29 रनों की नाबाद पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है