भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 105* रनों की जबरदस्त पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान नीतीश कुमार रेड्डी ने 10 चौके और एक छक्का जड़ा।
बता दें कि नंबर आठ पर बल्लेबाजी करने उतरे युवा खिलाड़ी ने वाशिंगटन सुंदर के साथ आठवें विकेट के लिए 127 रनों की शानदार साझेदारी भी की, जिसकी वजह से टीम इंडिया फॉलोऑन से बच गई।
पारी के दौरान जैसे ही नीतीश कुमार रेड्डी ने अपना शतक पूरा किया, वैसे ही उन्होंने प्रसिद्ध तेलुगू मूवी ‘पुष्पा’ का सिग्नेचर स्टेप किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। अब इस स्टेप को लेकर ‘पुष्पा’ मूवी के मेकर्स ने भी बेहतरीन जवाब दिया है।
यहां देखें ट्वीट:
इंडियन क्रिकेट की वजह से नीतीश कुमार रेड्डी यहां है: सुनील गावस्कर
इस बीच पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी युवा ऑलराउंडर की तारीफ करते हुए स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, ‘यह पहला टेस्ट शतक है और मैं यही दुआ करता हूं कि भविष्य में वो और भी ऐसे टेस्ट शतक जड़े। नीतीश कुमार रेड्डी इंडियन क्रिकेट के स्टार हैं। उनके पिता और परिवार वालों ने काफी कुछ झेला है। नीतीश यहां इंडियन क्रिकेट की वजह से है और वो खुद यही कोशिश करेंगे कि इंडियन क्रिकेट को हल्के में ना लिया जाए।’
मैच की बात की जाए तो टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 9 विकेट खोकर 358 रन बना लिए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे और टीम इंडिया अभी भी 116 रन से पीछे है। खेल के चौथे दिन नीतीश कुमार रेड्डी ज्यादा से ज्यादा रन बनाने को देखेंगे। युवा खिलाड़ी के अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 50 रन बनाए, जबकि मोहम्मद सिराज 2* रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। खेल का चौथा दिन काफी रोमांचक होने वाला है।