
आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज शानदार अंदाज में हो चुका है। राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में लीग के इतिहास का दूसरा हाईएस्ट टोटल बना। हैदराबाद ने ईशान किशन (106*) और ट्रैविस हेड (67) की विस्फोटक पारियों के दम पर 286/6 बनाए थे।
टीम ने पावरप्ले में ही 94 रन बना दिए, जो आईपीएल इतिहास का पांचवां हाईएस्ट पावरप्ले स्कोर है। बता दें, हैदराबाद अपना ही हाईएस्ट टीम टोटल का रिकॉर्ड (287/3) तोड़ने से चूक गई, जो उन्होंने पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हासिल किया था।
सनराइजर्स हैदराबाद ने सीजन ओपनर में राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से मात देकर शानदार शुरुआत की। इस बीच, दोनों टीमों के बीच धमाकेदार मुकाबले के बाद हैदराबाद के पूर्व खिलाड़ी व कोच डेल स्टेन ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।
डेल स्टेन ने किया ऐसा ट्वीट
डेल स्टेन ने सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच के बाद बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि, आईपीएल इतिहास का पहला 300 टीम टोटल 17 अप्रैल को मुंबई और हैदराबाद के बीच मुकाबले के दौरान बनेगा। स्टेन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा,
“छोटी सी भविष्यवाणी। 17 अप्रैल को हम आईपीएल में पहला 300 रन देखेंगे। कौन जानता है, शायद मैं भी इसे देखने के लिए वहां मौजूद रहूं,”
आपको बता दें, आईपीएल के पिछले सीजन जब वानखेड़े में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मुंबई इंडियंस से टकराई थी, तो उन्होंने पहले बैटिंग करते हुए 277 का टोटल बोर्ड पर लगाया था। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई 246 बना पाई थी। वानखेड़े की पिच से हर कोई वाकिफ है, फ्लैट ट्रैक और शॉर्ट बाउंड्री के चलते इस सीजन हमें जरूर पहला 300 रनों का टीम टोटल देखने को मिल सकता है।