
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव आज 8 अप्रैल, मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं। जाधव के बीजेपी में शामिल होने की एक वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो पर फैंस भी काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
पूर्व क्रिकेटर ने महाराष्ट्र बीजेपी इकाई की सीनियर लीडरशिप में पार्टी जाॅइन की। इस दौरान महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष व महाराष्ट्र सरकार में मंत्री श्री चंद्रशेखर बावनकुले (shri chandrashekhar bawankule) और श्री चंद्रकांत दादा पाटिल (shri chandrakant dada patil) की उपस्थिति में जाधव भाजपा में शामिल हुए।
देखें केदार जाधव के बीजेपी में शामिल होने की वीडियो
साथ ही बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी पूर्व क्रिकेटर ने किसी राजनीतिक पार्टी का दामन थामा है। बीते समय में पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन कांग्रेस, कीर्ति आजाद और यूसुफ पठान तृणमूल कांग्रेस, अशोक डिंडा बीजेपी में शामिल होकर, करियर की दूसरी पारी की शुरुआत कर चुके हैं। खैर, अब इसी क्रम में नया नाम केदार जाधव का जुड़ गया है।
जाधव को क्रिकेट जगत में अपरंपरागत स्पिन गेंदबाजी के लिए जाना जाता है, जो क्रीज के बिल्कुल साइड में जाकर गेंदबाजी किया करते थे। साथ ही जाधव भारतीय टीम के लिए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 भी खेल चुके हैं।
केदार जाधव का क्रिकेट करियर
40 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर साल 2014 से लेकर 2020 तक भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहा। इस दौरान जाधव ने भारतीय टीम के लिए कुल 73 वनडे और 9 टी20 मैच खेले। वनडे में जाधव में 167 रन बनाने के साथ 27 विकेट भी अपने नाम किए। इसके अलावा उन्होंने 95 आईपीएल मैचों में 22.37 की औसत और 123.14 के स्ट्राइक रेट से कुल 981 रन बनाए थे। देखना होगा कि अब वह राजनीति में किस तरह से अपने करियर को आगे बढ़ाते हैं?