पैट कमिंस की कप्तानी में Srh इस सीजन जीत सकता है Ipl खिताब, बन रहे हैं ऐसे संयोग

मार्च 18, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Pat Cummins (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। पिछले सीजन की रनर-अप सनराइजर्स हैदराबाद अपना पहला मैच 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी। पैट कमिंस की कप्तानी में हैदराबाद पिछले साल भले टाइटल नहीं जीत पाई, लेकिन टीम ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से फैंस का खूब मनोरंजन किया था।

सनराइजर्स हैदराबाद इस साल भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए दूसरा खिताब जीतना चाहेगी। बता दें, आईपीएल 2025 में एक अजीब सा संयोग बन रहा है, जिसके चलते हैदराबाद का फाइनल में खेलना अभी से मुमकिन नजर आ रहा है। आइए आपको डिटेल में बताते हैं।

आईपीएल 2025 में एकमात्र विदेशी कप्तान है पैट कमिंस

आईपीएल 2025 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ही केवल एक ऐसी टीम है, जिसकी कप्तानी एक विदेशी खिलाड़ी (पैट कमिंस) संभाल रहा है। बाकी सभी 9 टीमों के कप्तान भारतीय हैं। आपको बता दें, टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा तीसरी बार हो रहा है, जब सिर्फ एक टीम का कप्तान विदेशी है और बाकी सभी भारतीय।

साल 2008 में आईपीएल के पहले संस्करण में शेन वॉर्न (राजस्थान रॉयल्स) की केवल विदेशी कप्तान थे, बाकी सभी भारतीय। उन्होंने अपने नेतृत्व में टीम को फाइनल में पहुंचाया और चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर चैंपियन बनी थी।

इसके बाद 2018 संस्करण में केन विलियमसन ही एकमात्र विदेशी कप्तान थे। विलियमसन के नेतृत्व में टीम फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी। टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल में हार मिली थी।

यानी कि अब तक दो बार जब भी कोई एक टीम का कप्तान विदेशी रहा है तो वह फाइनल में पहुंची है और खिताब जीती है। ऐसे में देखना होगा, क्या आगामी संस्करण में ऐसा ही कुछ हो पाता है या नहीं…

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान के रूप में पैट कमिंस के आंकड़े

पैट कमिंस ने 16 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की है, जिनमें उन्हें 9 में जीत और 7 मैच में हार मिली है। उनका विनिंग प्रतिशत 56.25% है।

आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉड-

पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, इशान किशन, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, अथर्व ताइदे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कार्से, कामिंडु मेंडिस , अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8