प्रेमानंद महाराज से वृंदावन धाम आशीर्वाद लेने पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, देखें वायरल वीडियो
कोहली की यह वीडियो काफी तेजी से हो रही है वायरल
अद्यतन – जनवरी 10, 2025 2:31 अपराह्न
पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा संग वृंदावन धाम पहुंचे हैं। बता दें कि यहां अनुभवी क्रिकेटर ने अपने परिवार के साथ श्री प्रेमानंद गोविंद शरन जी महाराज के साथ भेंट की और आशीर्वाद प्राप्त किया।
तो वहीं कोहली की वृंदावन धाम पहुंचने की वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। साथ ही इस वीडियो पर फैंस भी काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में कोहली की पत्नी प्रेमानंद महाराज से अपना प्रेम देने की बात कहती हैं।
तो वहीं इस दौरान महाराज भी दंपत्ति को कहते हैं कि दुनिया का इतना यश प्राप्त करने के बाद, भक्ति की ओर मुड़ना आसान नहीं है। आप लोग हमेशा खुश रहो और भगवान का भजन करो।
देखें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की यह वायरल वीडियो
हाल में ही कोहली बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आए थे। इस सीरीज में अनुभवी बल्लेबाज के प्रदर्शन के बारे में जानकारी दें, तो वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे।
खेले गए पांच टेस्ट मैचों में कोहली के बल्ले से 23.75 की मामूली औसत से कुल 190 रन ही निकले थे। जिसमें पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में कोहली के बल्ले से एक शतकीय पारी भी शामिल है। इस लचर प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया को करीब 10 साल बाद बीजीटी सीरीज को भी गंवाना पड़ा।
खैर, अब कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। चैंपियंस ट्राॅफी से पहले इस सीरीज में कोहली अपनी फाॅर्म को दोबारा से हासिल करना चाहेंगे, क्योंकि टीम इंडिया का प्रदर्शन कोहली की बल्लेबाजी पर काफी निर्भर करता है। देखने लायक बात होगी कि इस सीरीज में कोहली का प्रदर्शन कैसा रहने वाला है?