बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारत का WTC जीतने का सपना टूट गया। इस सीरीज के खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर कैरी ओकीफ का मानना है कि बीजीटी के दौरान रोहित को मानसिक तौर पर तोड़ने की आस्ट्रेलिया की पारंपरिक रणनीति कारगर साबित हुई। उन्होंने कंगारुओं के ‘खतरनाक जाल’ से पर्दा उठाते हुए कहा कि विरोधी कप्तान अगर इस रणनीति में फंस जाता है तो फिर ऑस्ट्रेलिया को रोकना नामुमकिन हो जाता है।
कप्तान रोहित इस सीरीज में बल्ले से भी बुरी तरह फ्लॉप रहे। उन्होंने तीन मैचों में महज 31 रन बनाए। वह चार पारियों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। वह सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट में प्लेंइग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। रोहित ने खराब फॉर्म के कारण बाहर बैठने का फैसला किया था, जो काफी चर्चा में रहा। वहीं सिडनी टेस्ट मैच के बीच में रोहित शर्मा ने ब्रॉडकास्टर के साथ इंटरव्यू करके कई मुद्दों पर भी बात की थी।
ऑस्ट्रेलिया की रोहित शर्मा को मानसिक तौर तोड़ने की रणनीति सफल रही- कैरी ओकीफ
रोहित की गैर-मौजूदगी में बुमराह ने सिडनी में भी भारत की कमान संभाली लेकिन वह पीठ में ऐंठन के कारण दूसरे दिन लंच ब्रेक के बाद गेंदबाजी नहीं कर सके। इसी वजह से भारत को पांचवें टेस्ट में 6 विकेट से हार मिली थी। ओकीफ ने फॉक्स स्पोटर्स से बातचीत के दौरान कहा कि, ‘वे (ऑस्ट्रेलियाई टीम) जसप्रीत बुमराह को नहीं तोड़ सके। वह बहुत अच्छा खेल रहा था। इसके बाद उन्होंने रोहित शर्मा को निशाना बनाया और इस कदर तोड़ा कि वह फाइनल टेस्ट से खुद बाहर हो गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह ऑस्ट्रेलिया की पुरानी रणनीति रही है। अगर वह विरोधी कप्तान को तोड़ देते हैं तो इससे उन्हें ताकत मिलती है।’’
75 वर्षीय ओकीफ ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 2020-21 की सीरीज में अजिंक्य रहाणे को नहीं तोड़ सकी थी। बता दें कि विराट कोहली उस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला टेस्ट खेलकर पैरेंटल लीव पर भारत लौट आए थे। उसके बाद अजिंक्य रहाणे ने अंतिम तीन टेस्ट में कप्तानी थी और भारत ने 2-1 से सीरीज जीती।
ओकीफ ने कहा, ”पिछली बार अजिंक्य रहाणे पर उनका असर नहीं हुआ और भारत ने वो सीरीज जीती। लेकिन इस बार रोहित शर्मा को परेशान किया और सीरीज जीती। इसी तरह पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद को मानसिक तौर पर तोड़ा और 3-0 से जीते। क्रेग ब्रेथवेट को निशाना बनाया और वेस्टइंडीज के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला। न्यूजीलैंड के खिलाफ टिम साउदी को घेरा और 2-0 से जीते।”