
जारी विजय हजारे ट्राॅफी 2025-26 के राउंड तीन में दिल्ली क्रिकेट टीम को उड़ीसा के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि इस मुकाबले में अनुभवी बल्लेबाज व पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली हिस्सा नहीं ले रहे थे, जिस वजह से यह मुकाबला और ज्यादा चर्चा का केंद्र बना।
इससे पहले कोहली ने जिन दो मैचों में दिल्ली के लिए खेला, उसमें टीम ने बेहतरीन जीत हासिल की। करीब 10 साल बाद लिस्ट ए क्रिकेट में वापसी पर 37 वर्षीय कोहली ने 59वीं लिस्ट ए सेंचुरी जड़ते हुए टीम को एक आंध्र प्रदेश के खिलाफ आसान जीत दिलाई। इसके बाद दूसरे विकेट मुकाबले में दिल्ली के लिए कोहली ने 77 रनों की पारी खेली व गुजरात के खिलाफ टीम को एक और आसान जीत दिलाई।
दोनों ही मैचों में विराट कोहली को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि, अब वह जब मुकाबले नहीं खेले, तो दिल्ली की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इससे विराट कोहली की लक्ष्य का पीछा करते हुए अहमियत साफ झलकती है कि आखिर क्यों उन्होंने माॅर्डन डे क्रिकेट का चेज मास्टर कहा जाता है।
दिल्ली बनाम उड़ीस मैच का हाल
मैच के बारे में आपको जानकारी दें, तो यह मैच केएससीए के अलूर स्थित ग्राउंड 3 पर खेला गया। मुकाबले में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद उड़ीसा ने 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 272 रन बनाए।
लेकिन जब दिल्ली की टीम उड़ीसा से मिले 273 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसकी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। प्रियांश आर्य (5), नीतीश राणा (2) और कप्तान ऋषभ पंत (24) जैसे स्थापित बल्लेबाज मुकाबले में फेल साबित हुए। पूरी टीम 42.3 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद महज 193 रनों पर सिमट गई।
खैर, अब इस हार के बाद संभावना है कि दिल्ली के लिए 6 जनवरी को विराट कोहली रेलवे के खिलाफ एक मैच खेलते हुए नजर आएं। इसके बाद वह न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे। रेलवे के खिलाफ मैच खेलने को लेकर हाल में ही डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने पुष्टि की है।









