“बहुत अच्छे ICC, 10 घंंटे का खेल बाकी…”- WTC अंक काटने पर बुरी तरह भड़के बेन स्टोक्स
मैच रेफरी ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना ठोका और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में से तीन अंक भी काट दिए।
अद्यतन – दिसम्बर 4, 2024 12:37 अपराह्न
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हेगले ओवल में खेला गया था, जिसमें बेन स्टोक्स एंड कंपनी ने 8 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच के बाद आईसीसी ने दोनों टीमों पर स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना ठोका, दोनों ही टीमें तय समय में अपने कोटे के ओवर नहीं फेंक पाई थी।
मैच रेफरी ने दोनों टीमों पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में से तीन अंक भी काट दिए। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स इस चीज से आगबबूला हो गए हैं, उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ICC पर निशाना साधा है।
बेन स्टोक्स ने इंस्टा स्टोरी पर लिखी यह बात
बेन स्टोक्स ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक न्यूज को पोस्ट किया है, जिसमें इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के WTC अंक काटे जाने की खबर छपी है। इसके कैप्शन में इंग्लिश कप्तान ने लिखा,
बहुत अच्छे, आईसीसी। 10 घंटे का खेल बाकी रहते ही खेल खत्म कर दिया (Good on You ICC, Finished the game with 10 hours of play still left)
बता दें, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दोनों टीमों के कप्तान बेन स्टोक्स और टॉम लैथम ने चार्जेस को स्वीकार कर लिया था, जिससे कोई फॉर्मल सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। लेकिन अब स्टोक्स के मौजूदा बयान ने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है।
क्राइस्टचर्च में मैच के बाद न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 पॉइंट्स टेबल में 69 पॉइंट्स, 47.92 PCT के साथ पांचवें और इंग्लैंड 102 पॉइंट्स, 42.50 PCT के साथ छठे स्थान पर है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग XI का ऐलान
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खेला जाएगा। इंग्लैंड ने इस टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। टीम ने एक भी बदलाव नहीं किया है।
इंग्लैंड की प्लेइंग XI- जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, ओली पोप (विकेट कीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर