भारत के जाने-माने बिजनेसमैन और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार देर शाम निधन हो गया। 86 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उन्हें उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याएं होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
28 दिसंबर 1937 को पारसी फैमिली में जन्मे रतन टाटा का जीवन लोगों के प्रेरणादायक रहा है और ऐसे कई उदाहरण मौजूद हैं। उन्होंने अपनी ही कंपनी में कर्मचारी बनकर काम किया, तो दूसरी ओर अपने कारोबार से होने वाली आमदनी का 60 फीसदी से ज्यादा हिस्सा दान करके देश के सबसे बड़े दानवीरों में शुमार रहे।
रतन टाटा को कई लोग अपना आदर्श मानते हैं। यही नहीं रतन टाटा के निधन पर क्रिकेट जगत के तमाम लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। कुछ ऐसी भी क्रिकेटर हैं जो टाटा ग्रुप में काम कर चुके हैं। आज हम आपको ऐसे ही छह भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं। बता दें कि, टाटा स्पोर्ट्स क्लब की शुरुआत 1937 में हुई थी और ऐसे कई खिलाड़ी है जो एयर इंडिया, टाटा मोटर्स, इंडियन एयरलाइंस, और टाटा ग्रुप के सब-पार्ट की ओर से भाग ले चुके हैं।
1- वीवीएस लक्ष्मण
VVS Laxman. (Photo Source: Getty Images)
अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत में वीवीएस लक्ष्मण ने टीम इंडिया और एयर इंडिया की ओर से मिडिल ऑर्डर में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तमाम फैंस का दिल जीता था। उन्होंने एयर इंडिया की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की और कई लोगों को अपनी बल्लेबाजी का दीवाना बना दिया।
एयर इंडिया की ओर से ऐसे कई युवा खिलाड़ी थे जिन्होंने अपने टैलेंट को दुनिया के सामने रखा और वीवीएस लक्ष्मण भी उनमें से एक थे।