This content has been archived. It may no longer be relevant
मई 29- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
पेश हैं आज शाम की न्यूज हेडलाइंस
अद्यतन – मई 29, 2023 4:00 अपराह्न
1. बारिश की वजह से चेन्नई बनाम गुजरात मैच धुलने के बाद रेलवे स्टेशन पर सोने के लिए मजबूर हुए फैंस
बता दें कि 28 मई को अहमदाबाद में होने वाले फाइनल चेन्नई बनाम गुजरात मैच में बारिश की वजह से फैंस को रेलले स्टेशन पर सोने के लिए मजबूर होना पड़ा है। बता दें कि सीएसके फैंस की रेलवे स्टेशन पर सोने की कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
2. IPL फाइनल से पहले धोनी की सिर्फ एक झलक पाने के लिए, घंटों तेज बारिश में खड़े रहे फैन्स
बता दें कि आईपीएल 2023 का होने वाला फाइनल मैच बारिश की वजह से धुल गया था, लेकिन उनके चाहने वाले उनकी झलक पाने क लिए तेज बारिश में भी घंटो इंतजार करते रहे थे।
3. पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासी बच्चों के जीवन में सुधार के लिए की दूरदराज के इलाकों की यात्रा
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासी बच्चों की जीवनशैली को सुधारने के लिए एक खास पहल शुरू की है। बता दें कि इसके लिए वह ऑस्ट्रेलिया के दूर-दराज के इलाकों की यात्रा करेंगे।
4. WTC फाइनल के लिए इंग्लैंड पहुंचे यशस्वी जायसवाल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम इंडिया में शामिल किए गए, यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड पहुंच गए हैं। बता दें कि इसको लेकर उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ एक फोटो को शेयर किया है। गौरतलब है कि WTC फाइनल 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में होगा।
5. WTC फाइनल से पहले माइक हसी ने रोहित और कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। हसी ने कहा- वाकई विराट कोहली ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शानदार कमबैक किया है। इसलिए उनकी और रोहित शर्मा की बल्लेबाजी टीम इंडिया के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है।
6. धोनी के रिटायरमेंट को लेकर कपिल देव ने दिया बड़ा बयान
माना जा रहा है कि आईपीएल 2023 महेंद्र सिंह धोनी का बतौर खिलाड़ी आखिरी सीजन साबित हो सकता है। तो वहीं एक इंटरव्यू में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी व कप्तान कपिल देव ने कहा- धोनी पिछले 15 साल से IPL खेल रहे हैं। ऐसे में हम सिर्फ यहां धोनी की ही बात क्यों कर रहे हैं? उन्होंने अपना काम कर दिया है। हम उनसे और क्या चाहते हैं? क्या हम यह चाहते हैं कि वह जिंदगी भर खेलते रहें, तो यह नहीं होने वाला है। हमें उनका शुक्रगुजार होना चाहिए कि उन्होंने यह खेल 15 साल खेला।
7. आईपीएल फाइनल से पहले आकाश चोपड़ा ने की शुभमन गिल की तारीफ
बता दें कि आईपीएल 2023 के फाइनल मैच से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल की तारीफ की है। चोपड़ा ने कहा- अगर शुभमन गिल पहले बल्लेबाजी करते हैं तो उनका औसत 100 के करीब का है। उन्होंने यहां एक से अधिक शतक और अर्धशतक लगाएं हैं। इनमें ज्यादातर रन पहले बल्लेबाजी करते हुए आएं हैं।
8. एशिया कप 2023 के लिए PCB के हाइब्रिड मॉडल के पक्ष में नहीं हैं BCCI
एशिया कप इस बार पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है और पिछली बार एशियन क्रिकेट काउंसिल की हुई मीटिंग में BCCI समेत बांग्लादेश और श्रीलंका ने पीसीबी के हाइब्रिड माॅडल को ठुकरा दिया है। बता दें कि अब एशिया कप की मेजबानी को लेकर आईपीएल 2023 के फाइनल के बाद ACC की मीटिंग में इसको लेकर अंतिम फैसला लिया जा सकता है।
9. धोनी के लिए नहीं बना इम्पैक्ट प्लेयर नियम- वीरेंद्र सहवाग
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल धोनी पर अप्लाई नहीं होता क्योंकि वह कप्तानी के लिए ही खेल रहे हैं। ऐसे में उन्हें कप्तानी के लिए मैदान में रहना होगा।
10. लंका प्रीमियर लीग का ऑक्शन 14 जून को
बता दें कि लंका प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए ऑक्शन 14 जून को होने वाला है। साथ ही बता दें कि ऑक्शन को इस बार कोलंबो के शंग्री-ला होटल में होगा। इस बार यह टूर्नामेंट 30 जुलाई से 20 अगस्त के बीच खेला जाएगा।