नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स महिला टीम ने दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। उसने ईस्ट दिल्ली राइडर्स महिला टीम को DLS नियम के तहत 7 विकेट से हराया और टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई। अब नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स 8 सितंबर को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स महिला टीम के खिलाफ फाइनल मैच में भिड़ेगी।
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ईस्ट दिल्ली राइडर्स महिला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उन्होंने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 150 रन बनाए। टीम ने शुरुआत काफी अच्छी की और पावरप्ले के अंत होने तक 45 रन बनाए। प्रतिका रावल ने 33 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। यही नहीं प्रिया पुनिया ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली। प्रिया पुनिया ने इस मैच में 59 गेंदों में 63* रन बनाए।
इसके जवाब में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स महिला टीम ने चार ओवर के खत्म होने तक बिना विकेट खोए 26 रन बनाए। हालांकि, इसके बाद बारिश शुरू हो गई। बारिश के खत्म होने के बाद नॉर्थ दिल्ली महिला टीम को 14 ओवर में 113 रनों का लक्ष्य मिला।
फाइनल में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के सामने होगी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स
टीम की ओर से उपासना यादव ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यादव ने इस मैच में 44 गेंदों में 65 रनों की शानदार पारी खेली। जब यादव आउट हुई तो उनकी टीम को अंतिम 30 गेंदों पर 38 रनों की जरूरत थी। यादव के आउट होने के बाद आयुषी सोनी और मोनिका ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने इस मैच को दो गेंदें शेष रहते जीत लिया।
अभी तक इस पूरे टूर्नामेंट में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स महिला टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अब उन्हें फाइनल में भी अपने इसी फॉर्म को जारी रखना होगा। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स टीम भी जबरदस्त फॉर्म में है और यह फाइनल काफी रोमांचक होने वाला है।