
पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का मानना है कि आईपीएल 2025 के मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस मैच में हार्दिक पांड्या की वापसी से एमआई को एक मुश्किल भरा फैसला लेना पड़ेगा। आकाश चोपड़ा के मुताबिक हार्दिक पांड्या की वापसी से मुंबई इंडियंस को विल जैक्स या Ryan Rickelton में से किसी एक को अपनी प्लेइंग XI से बाहर करना होगा।
हालांकि पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि एमआई को आगामी मैच में विल जैक्स को जरूर टीम में शामिल करना चाहिए क्योंकि उन्होंने पिछली बार खेले गए अहमदाबाद मैच में राशिद खान की जमकर पिटाई की थी। विल जैक्स ने आईपीएल 2025 के मुंबई इंडियंस के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सिर्फ 11 रन बनाए थे। हालांकि पिछले साल इसी वेन्यू में खेले गए गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से भाग लेते हुए विल जैक्स ने 41 गेंद पर 100* रन की आक्रामक मैच विनिंग पारी खेली थी।
आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि,’एक बड़ी चीज है हार्दिक पांड्या की वापसी। हार्दिक पांड्या की अनुपलब्धता में आप एक कप्तान भी हार गए थे और बल्लेबाज भी। टीम के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। हालांकि उनकी वापसी से अब मुंबई इंडियंस का मिडिल ऑर्डर मजबूत हो गया है।
हालांकि हार्दिक के आने से आपको Ryan Rickelton या विल जैक्स में से किसी एक को अपनी प्लेइंग XI से बाहर करना होगा। मेरा मानना है की टीम को विल जैक्स को हटाना नहीं चाहिए क्योंकि उन्होंने इसी वेन्यू में पिछली बार राशिद खान के खिलाफ आक्रामक छक्के जड़े थे। उस समय वह बेंगलुरु की ओर से खेल रहे थे। यही वजह है कि आप इंग्लिश खिलाड़ी को जरूर खिलाए और साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज को बैठा दे और उनकी जगह रॉबिन मिंज को विकेटकीपिंग की भूमिका दे।’
आकाश चोपड़ा ने मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी लाइनअप को लेकर भी अपना पक्ष रखा
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि,’मुंबई इंडियंस का गेंदबाजी लाइनअप भी काफी अच्छा है और इस पर भी फोकस किया जाएगा। युवा खिलाड़ी विग्नेश ने चेन्नई के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की थी। दीपक चाहर भी नई गेंद से विकेट ले सकते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि यहां ट्रेंट बोल्ट भी आक्रामक प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं। यहां गेंद थोड़ी स्विंग जरूर होगी।’
जहां एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था वहीं दूसरी और गुजरात टाइटंस ने भी अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार झेली थी। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए जीतना बेहद जरूरी है।