भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया को दोहरा झटका लगा है। शनिवार को केएल राहुल चोटिल हुए तो अब रविवार को प्रक्टिस सेशन के दौरान कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने की खबर आ रही है। कहा जा रहा है कि प्रैक्टिस के दौरान रोहित के बाएं घुटने में चोट लगी है।
चोटिल होने के बाद रोहित को अपनी चोट पर आईस पैक भी लगाते हुए देखा गया। हिटमैन इस दौरान काफी ज्यादा दर्द में नजर आए। चोटिल होने के बाद भारतीय कप्तान ने अपने प्रैक्टिस वाले गियर उतारे और वो कुर्सी पर बैठ गए और फिजियो ने आइस पैक निकाला। पैक लगाने पर रोहित के चेहरे पर काफी दर्द था। वह काफी समय तक आइस पैक लगाते हुए नजर आए थे।
बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू होने में अभी कुछ समय बाकी है और ऐसे में रोहित का चोटिल होना टीम के लिए बड़ा झटका है। उनकी ये चोट कितनी गंभीर है इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। रोहित शर्मा का प्रदर्शन इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अभी तक निराशाजनक रहा है। पिछले दो मैचों में उनके बल्ले से क्रमश: 3,6 और 10 रन निकले। गाबा टेस्ट बारिश के चलते ड्रॉ रहा जिस वजह से उन्हें दूसरी पारी में बैटिंग करने का मौका नहीं मिला।
रोहित से पहले KL Rahul हो चुके हैं चोटिल
चौथे टेस्ट से पहले भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को शनिवार को मेलबर्न में नेट्स पर बल्लेबाजी करते समय हाथ में गेंद लग गई और फिजियो ने उनका इलाज किया। यहीं पर अभ्यास करते हुए राहुल के दाहिने हाथ में चोट लगी और उन्हें कुछ असहजता महसूस हुई।
चोट कितनी गंभीर है इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है और टीम मैनेजमेंट ने भी इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है कि उन्होंने मेडिकल असिस्टेंस क्यों मांगी। सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में राहुल को उपचार के दौरान दाहिना हाथ पकड़े देखा गया। राहुल मौजूदा दौरे पर फॉर्म में हैं, उन्होंने 6 पारियों में 47 की प्रभावशाली औसत से 235 रन बनाए हैं।