ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में जारी चौथे टेस्ट मैच में नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने इंटरनेशनल करियर का मेडन शतक ठोका। तीसरे दिन जब वह बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे थे, तब टीम का स्कोर 191/6 था। उन्होंने वाशिंगटन सुंदर के साथ 127 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाकर टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर वापसी दिलाई।
भारत ने तीसरे दिन के अंत तक 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए हैं, नीतीश 105 पर नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं। इस बीच, बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार रेड्डी और उनके परिवार से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख आप इमोशनल हो जाएंगे।
नीतीश रेड्डी से मिलने के बाद इमोशनल हुआ परिवार
वीडियो में नीतीश कुमार रेड्डी का परिवार उनके शतक के बाद होटल रूम के बाहर उनसे मिलते हुए नजर आए। नीतीश सबसे पहले अपनी मां से गले लगे, फिर वह अपनी बहन से मिले। नीतीश को गले लगाकर उनके पिता काफी ज्यादा इमोशनल हो गए।
वीडियो में नीतीश के पिता ने कहा, “नीतीश ने आज बहुत ही अच्छा खेला, मैं बहुत ही गर्व महसूस कर रहा हूं। हमने बहुत स्ट्रगल किया है, हम भारतीय टीम के शुक्रगुजार हैं”। वहीं, नीतीश की बहन ने कहा, “यह उसके लिए एक आसान जर्नी नहीं थी, हम उसके लिए बहुत खुश हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं। उसने जो कहा वो करके दिखाया।”
यहां देखें वीडियो-
सुनील गावस्कर ने जमकर नीतीश की तारीफ की
मेलबर्न में नीतीश रेड्डी के मेडन शतक के बाद दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने जमकर बल्लेबाज की तारीफ की। उन्होंने कहा कि, वह भगवान से यही दुआ करेंगे कि भविष्य में नीतीश को ऐसे ही मानसिक रूप से मजबूत बनाए रखें।
‘नीतीश कुमार रेड्डी ने यह दिखाया कि वो परिस्थिति के तहत अपने शॉट्स खेल रहे हैं। उनके शॉट सिलेक्शन बिल्कुल ठीक थे। स्टंप्स के बाहर जाती हुई गेंद को उन्होंने बिल्कुल भी नहीं खेला। उन्होंने रैंप शॉट मारने की भी कोशिश नहीं की जबकि वहां फील्डर भी मौजूद नहीं था। यह दिखता है कि युवा खिलाड़ी के पास क्रिकेट का काफी अच्छा ज्ञान है और मैं ऊपर वाले से यही दुआ करूंगा कि उन्हें हमेशा ही ऐसा बनाए रखें।’