मेलबर्न में 3 विकेट लेने के बाद जसप्रीत बुमराह ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, ईशांत शर्मा को छोड़ा पीछे
मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट चटकाए।
अद्यतन – दिसम्बर 26, 2024 5:21 अपराह्न
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह शानदार खेल दिखा रहे हैं। मेलबर्न टेस्ट मैच के पहले दिन 19 वर्षीय डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ने उनके खिलाफ कुछ शानदार शॉट खेलकर उन्हें दबाव में जरूर डाला। लेकिन दिन के अंत तक बुमराह तीन विकेट चटकाने में कामयाब रहे। उन्होंने ट्रैविस हेड को डक और उस्मान ख्वाजा (57) और मिचेल मार्श (4) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इसी के साथ जसप्रीत बुमराह दिग्गज खिलाड़ी ईशांत शर्मा को पीछे छोड़ इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले पांचवें तेज गेंदबाज बन गए हैं।
इंटरनेशनल करियर में अब तक 435 विकेट ले चुके हैं जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह इंटरनेशनल करियर में अब तक 435* विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 43 टेस्ट, 89 वनडे और 70 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 19.52 के औसत से 194 विकेट लिए हैं। ईशांत शर्मा ने अपने करियर में 105 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 311 विकेट चटकाए हैं। वहीं, उन्होंने वनडे में 115 और टी20 में 8 विकेट लिए हैं।
ईशांत शर्मा 434 विकेट के साथ अब भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की सूची में छठवें स्थान पर आ गए हैं। सूची में कपिल देव 687 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं, जहीर खान (597) दूसरे स्थान पर है।
भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट-
खिलाड़ी | विकेट |
कपिल देव | 687 |
जहीर खान | 597 |
जवागल श्रीनाथ | 551 |
मोहम्मद शमी | 448 |
जसप्रीत बुमराह | 435* |
ईशांत शर्मा | 434 |
आईसीसी टेस्ट रैकिंग में नंबर-1 गेंदबाज है बुमराह
जसप्रीत बुमराह लेटेस्ट आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैकिंग में 904 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर है। आपको बता दें, वह टेस्ट रैंकिंग में संयुक्त रूप से सर्वोच्च रेटिंग प्राप्त करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं, उन्होंने रविचंद्रन अश्विन की बराबरी की है।
चौथे टेस्ट के पहले दिन के बाद मजबूत स्थिति में हैं ऑस्ट्रेलिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी मेलबर्न टेस्ट की बात करें तो, पहले दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ (68*) और पैट कमिंस (8*) नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं। कंगारू टीम के लिए सैम कोंस्टास (60), उस्मान ख्वाजा (57) और मार्नस लाबुशेन (72) ने अर्धशतकीय पारियां खेली।