मैं सोशल मीडिया चेक नहीं करता क्योंकि मुझे पता है वे सिर्फ बुरा ही लिखेंगे : शिखर धवन

मार्च 26, 2023

Spread the love

This content has been archived. It may no longer be relevant

Shikhar Dhawan (Image Source: Cricket World Screengrab)

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की कप्तानी शिखर धवन करेंगे। हालांकि वह लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। इस दौरान उन्हें काफी आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी। हाल ही में उन्होंने बताया कि भारतीय टीम से बाहर होने के बाद वह सोशल मीडिया के दवाब का सामना कैसे करते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि वह चाहते हैं कि युवा खिलाड़ी भी इससे सीख लें और सिर्फ अपने भले के लिए ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करें।

जब मैं अच्छा प्रदर्शन करता हूं तो जरूर सोशल मीडिया चेक करता हूं-शिखर धवन 

दरअसल, आजतक पर बातचीत के दौरान शिखर धवन ने कहा, मैं सोशल मीडिया चेक नहीं करता क्योंकि मुझे पता है कि अगर अच्छा प्रदर्शन नहीं करता तो वे बुरा ही लिखेंगे, फिर चाहे वो न्यूज़पेपर हो, इंस्टाग्राम या फेसबुक हो। मैं उन्हें क्यों पढूं? टिप्पणियां मायने नहीं रखतीं।

उन्होंने आगे कहा, मैं सिर्फ अपनी कड़ी मेहनत के बारे में जानता हूं, लेकिन जब मैं अच्छा प्रदर्शन करता हूं तो जरूर सोशल मीडिया चेक करता हूं। मैं अच्छी चीजों का आनंद लेता हूं। इसके साथ ही उन्होंने राजनीति में आने को लेकर भी अपनी राय रखी। दरअसल लोकसभा चुनाव में सिर्फ एक साल बाकी हैं, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि शिखर धवन राजनीति में प्रवेश कर सकते हैं।

राजनीति में एंट्री को लेकर शिखर धवन ने कहा, मैंने अभी तक राजनीति में आने के बारे में नहीं सोचा है लेकिन अगर यह मेरी किस्मत में लिखा है तो जरूर। हालांकि मैं जो भी करूंगा पूरे मन से ही करूंगा। प्रकृति के अपने रंग होते हैं और बहुत कुछ इससे ही आते हैं।

बता दें कई भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं जो राजनीति में कदम रख चुके हैं। इनमें गौतम गंभीर, मनोज तिवारी, मोहम्मद अज़हरुद्दीन, मोहम्मद कैफ आदि के नाम शामिल हैं। आईपीएल का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है और शिखर धवन इसे लेकर काफी उत्साहित हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है