2 नवंबर 2024 को शाहरुख खान ने अपना 59वां जन्मदिन मनाया। उनके बर्थडे के मौके पर ना सिर्फ फैंस बल्कि बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के सितारों ने भी किंग खान पर अपना प्यार लुटाया था। सभी ने शाहरुख के लिए एक से बढ़कर एक प्यारे मैसेज लिखे थे। इसी कड़ी में टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच और IPL में कोलकाता नाईट राइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने भी शाहरुख को विश करते हुए उन्हें 25 साल का कहा था।
शाहरुख का गंभीर को जवाब
उनके इस पोस्ट पर अब किंग खान ने उन्हें जवाब दिया है। किंग खान ने गौतम गंभीर के लिए स्पेशल मैसेज लिखा है। उन्होंने जो गंभीर को रिप्लाई दिया है वो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, गौतम ने लिखा था, ‘शाहरुख एक शख्स जो 25 साल के होने जा रहे हैं। आपकी एनर्जी, चार्म हर साल के साथ और जवान हो रहा है। आप ऐसे ही प्यार फैलाते रहें।’
इसके जवाब में शाहरुख़ ने लिखा कि, मैं 25 साल का? मुझे लगा मैं उससे भी यंग हूं। हा हा हा..थैंक्यू जीजी इंस्पिरेशन बनने के लिए और जिस तरह आप लाइफ में सच्चाई लाए हो। मेरे कैप्टन हमेशा के लिए। लव यू।’
आपको बता दें कि पिछले साल IPL 2024 के दौरान गौतम गंभीर के मेंटोर थे और KKR ने अपना खिताब का सूखा खत्म किया था। इससे पहले जब KKR ने IPL का ख़िताब जीता था तब गौतम गंभीर टीम के कप्तान थे। चूंकि गंभीर के अंडर में KKR को काफी सफलता मिली है इस वजह से शाहरुख के साथ उनका काफी अच्छा बॉन्ड है और एक-दूसरे की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं।
वहीं 2024 में केकेआर को तीसरा खिताब दिलाने वाले श्रेयस अय्यर रिटेंशन लिस्ट से इग्नोर हुए। केकेआर की टीम ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया, जिसमें रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह शामिल हैं। श्रेयस अय्यर अभी भी सवालिया निशान बने हुए हैं कि आखिर क्यों केकेआर ने चैंपियन कप्तान को रिटेन नहीं किया।