
अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वनडे क्रिकेट में वापसी की उम्मीदें अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई हैं। लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे शमी को लेकर बीसीसीआई के एक सीनियर सोर्स ने साफ किया है कि वह अब भी चयनकर्ताओं की रडार पर हैं। फिलहाल उनकी वापसी में सबसे बड़ी रुकावट सिर्फ फिटनेस को माना जा रहा है।
बता दें कि शमी ने आखिरी बार भारत के लिए मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेला था। इसके बाद एंकल और घुटने की लगातार समस्याओं के चलते वह लगभग एक साल से टीम इंडिया से दूर हैं।
उनकी गैरमौजूदगी उस वक्त और चर्चा में आई, जब मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि शमी तय फिटनेस मानकों पर खरे नहीं उतर रहे हैं। हालांकि, अब खबरें हैं कि दोनों पक्षों के बीच तनाव कम हो चुका है।
एनडीटीवी के एक रिपोर्ट्स के मुताबिक शमी के हालिया घरेलू प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को दोबारा सोचने पर मजबूर कर दिया है। बीसीसीआई के एक सीनियर सोर्स ने बताया कि शमी के नाम पर नियमित रूप से चर्चा हो रही है और उन्हें चयन से बाहर मानना गलत होगा। सूत्र के मुताबिक, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आने वाली वनडे सीरीज में उनकी एंट्री हो सकती है और अगर ऐसा हुआ तो इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए।
वर्ल्ड कप हीरो शमी का घरेलू क्रिकेट में शानदार कमबैक
मोहम्मद शमी का वनडे विश्व कप रिकॉर्ड शानदार रहा है। 2019 वर्ल्ड कप में उन्होंने सिर्फ चार मैचों में 14 विकेट लिए थे, जबकि 2023 वर्ल्ड कप में वह भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे और सात मैचों में 24 विकेट चटकाए। उनकी विकेट लेने की क्षमता आज भी सवालों से परे है।
घरेलू क्रिकेट में भी शमी ने अपनी फिटनेस और फॉर्म दोनों का जवाब दिया है। इस सीजन उन्होंने रणजी ट्रॉफी के चार मैचों में 20 विकेट लिए। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पिछले छह मैचों में 17 विकेट झटके। मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में वह चार मैचों में आठ विकेट लेकर बंगाल की तीन जीतों में अहम भूमिका निभा चुके हैं।
चयनकर्ताओं ने पहले कहा था कि शमी को लय और फिटनेस के लिए ज्यादा मैच खेलने होंगे। इसके बाद उन्होंने बंगाल के लिए सभी फॉर्मेट मिलाकर 200 से ज्यादा ओवर डाले हैं। 35 साल के शमी का यह वर्कलोड साफ दिखाता है कि वह अब भी बड़े मंच के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। ऐसे में 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक उनका विकल्प बने रहना भी पूरी तरह संभव माना जा रहा है।









