यह देखना बेहद जरूरी होगा कि क्या खिलाड़ी गौतम गंभीर के घरेलू क्रिकेट में भाग लेने को फॉलो करते हैं या नहीं: सुनील गावस्कर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।
अद्यतन – जनवरी 5, 2025 7:52 अपराह्न
पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा है कि वो यह जरूर देखना चाहेंगे कि क्या भारतीय खिलाड़ी मुख्य कोच गौतम गंभीर के घरेलू क्रिकेट खेलने के बयान को लेकर गंभीर है या नहीं। गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज के हारने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहा था कि, भारतीय खिलाड़ियों को लाल गेंद क्रिकेट को गंभीरता से लेना चाहिए और उन्हें घरेलू क्रिकेट में भाग जरूर लेना चाहिए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इस टेस्ट सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से अपने नाम किया। इससे पहले टीम इंडिया के खिलाफ न्यूजीलैंड ने तीन मैच की टेस्ट सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था।
सुनील गावस्कर ने इसको लेकर कहा कि, ‘यह देखना बेहद जरूरी होगा कि खिलाड़ी इसको लेकर कितना गंभीर है। अगले 15 दिनों में कुछ घरेलू क्रिकेट होने वाले हैं। यह देखना होगा कि जो कोच चाहते हैं क्या खिलाड़ी वैसा कर पाते हैं या नहीं। कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपनी जगह को हल्के में ले रहे हैं। उन्हें ऐसा लगता है की टीम में उनकी जगह पक्की है लेकिन कोच का फैसला बहुत ही जरूरी है।’
रणजी ट्रॉफी का दूसरा फेज 23 जनवरी से शुरू हो रहा है
रणजी ट्रॉफी के इस सीजन का दूसरा फेज 23 जनवरी से शुरू हो रहा है जबकि नॉकआउट में जनवरी और फरवरी में खेले जाएंगे। हालांकि टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल क्रिकेट भी खेलना है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज की बात की जाए तो गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई भी अन्य खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ पाया था। बल्लेबाजों की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन भी इस टेस्ट सीरीज में काफी खराब रहा था। नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट में तो शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था लेकिन सिडनी टेस्ट में वो कमाल नहीं कर पाए।
पर्थ में पहला टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया ने बचे हुए चार टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल के बाद टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज अपने नाम की है।