‘यह सीरीज जसप्रीत बुमराह के लिए याद की जाएगी’ जारी BGT सीरीज में गेंदबाज की पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने की जमकर तारीफ
जारी बीजीटी सीरीज में अभी तक 29 विकेट हासिल कर चुके हैं बुमराह
अद्यतन – दिसम्बर 29, 2024 7:42 अपराह्न
ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच इस समय बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं अभी तक इस सीरीज में भारतीय टीम की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कमाल की गेंदबाजी करते हुए नजर आए हैं। बुमराह ने टीम इंडिया की गेंदबाजी का भार अकेले ही अपने कंधों पर ले लिया है।
खबर लिखे जाने तक जारी BGT सीरीज में बुमराह खेले गए चार मैचों की आठ पारियों में 13.24 औसत से कुल 29 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। बुमराह के अलावा जारी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 16 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।
जसप्रीत बुमराह की इस भारतीय क्रिकेटर ने की जमकर तारीफ
बता दें कि जारी सीरीज में बुमराह के प्रदर्शन को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) जमकर तारीफ करते हुए नजर आए हैं। बुमराह के प्रदर्शन को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से चोपड़ा ने कहा-
जस्सी जैसा कोई नहीं। वो कैसा गेंदबाज है, एक जादूगर है जो कुछ भी कर सकता है। बुमराह अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं। सैम कोंटास ने पहली पारी में कुछ किया था, एक स्पैल में 34 रन और एक ओवर में उन्होंने 19 रन भी दिए थे। इसलिए, दूसरी पारी में उन्होंने एक इनस्विंगर गेंद फेंकी और गेंद उनके स्टंप्स पर लगी।
आकाश ने आगे कहा- ये तो बस शुरुआत है, लेकिन जिस तरह से वह इस सीरीज में गेंदबाजी कर रहे हैं, हमें नहीं पता कि यह बीजीटी सीरीज किस ओर जाएगी, लेकिन अंत में यह सीरीज जसप्रीत बुमराह के लिए याद की जाएगी। क्योंकि ऐसा बहुत ही कम बार होता है कि जब बुमराह जैसा कोई गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया जाता है और लगातार अच्छी गेंदबाजी करता है।