
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो रांची एयरपोर्ट का है, जहां रोहित दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की ODI सीरीज के पहले मुकाबले के लिए पहुंचे थे। यह मैच JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची में खेला जाना है।
जब रोहित एयरपोर्ट पर आए, तो काफी सारे फैंस उन्हें देखने पहुंचे थे। सिक्योरिटी स्टाफ फैंस को रोहित से दूर रखने की कोशिश कर रहा था, ताकि ज्यादा भीड़ न हो। उसी समय पूर्व भारतीय खिलाड़ी शाहबाज़ नदीम रोहित को रिसीव करने आए।
जैसे ही शाहबाज़ रोहित के पास पहुंचे, सिक्योरिटी ने उन्हें भी रोकने की कोशिश की। इसे देखकर रोहित ने मजाकिया अंदाज में कहा ‘अरे भाई, ये तो हमारा दोस्त है। ये तो हमारा देखभाल कर रहा है!’
देखें वीडियो –
यह बात सुनकर सभी लोग मुस्कुराने लगे। रोहित ने नदीम के कंधे पर हाथ रखा और दोनों साथ में एयरपोर्ट से बाहर चले गए। यह वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर लगातार शेयर किया जा रहा है। फैंस रोहित की साधारण और मस्त-मौला नेचर की तारीफ कर रहे हैं।
रोहित बड़े रिकॉर्ड के बेहद करीब
रोहित शर्मा अब 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज़ बनने वाले हैं। अभी उनके नाम 19,902 रन दर्ज हैं और उन्हें सिर्फ 98 रन और चाहिए।भारत के शीर्ष बल्लेबाज जिनके सबसे ज्यादा रन हैं – सचिन तेंदुलकर – 34,357 रन, विराट कोहली – 27,673 रन, राहुल द्रविड़ – 24,064 रन
रोहित ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 121 रन की शानदार पारी खेली, जिससे भारत ने मैच जीता। रोहित अब सिर्फ ODI क्रिकेट खेलते हैं, क्योंकि उन्होंने T20I से संन्यास ले लिया है और टेस्ट क्रिकेट भी नहीं खेलते।
विराट कोहली भी अब सिर्फ ODI खेलते हैं और वे भी दक्षिण अफ्रीका सीरीज में वापसी करेंगे। भारत इस सीरीज में जीत हासिल कर अपना आत्मविश्वास वापस पाना चाहेगा, क्योंकि हाल ही में उन्हें दक्षिण अफ्रीका से 2-0 की हार मिली थी।









