पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का मानना है कि भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा थे प्रदर्शन टी20 क्रिकेट में इतना अच्छा नहीं रहा था। उनके मुताबिक रवींद्र जडेजा टी20 क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।
बता दें, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया। यह शानदार वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित रवींद्र जडेजा ने भी टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। रवींद्र जडेजा इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी से अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।
आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘रवींद्र जडेजा की बात की जाए तो जिस तरीके के वो खिलाड़ी है उनका प्रदर्शन टी20 क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा होना चाहिए। हालांकि इस फॉर्मेट में उनके आंकड़े इतने अच्छे नहीं रहे हैं खासतौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में। यही नहीं अनुभवी ऑलराउंडर इस वर्ल्ड कप में भी अपनी छाप नहीं छोड़ पाए।
हालांकि आप ऐसी टीम के भाग रहे हैं जिनको यह भरोसा रहता है कि जडेजा अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। यही वजह है कि रवींद्र जडेजा को सभी मुकाबलों की प्लेइंग XI में शामिल किया गया। सबसे खास बात यह रही कि इस टीम ने सिर्फ 12 खिलाड़ियों को ही पूरे टूर्नामेंट में खिलाया। उन्होंने अपनी प्लेइंग XI में बिल्कुल भी बदलाव नहीं किए। हां बेहतरीन ऑलराउंडर ने सेमीफाइनल में बहुत ही छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली मगर गेंदबाजी से वो अपनी छाप नहीं छोड़ पाए।’
अगर आप जडेजा को उनके हिसाब की पिच पर गेंदबाजी करने को देंगे तो वो बहुत अच्छा प्रदर्शन करके दिखाएंगे: आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, ‘अगर इस वर्ल्ड कप को ना देखा जाए तो उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। रवींद्र जडेजा काफी अच्छे फील्डर रहे हैं। इस समय क्रिकेट में उनसे अच्छा फील्डर शायद ही कोई और है। अगर आप उन्हें उनके हिसाब की पिच पर गेंदबाजी देंगे तो शानदार खिलाड़ी काफी अच्छी गेंदबाजी करेंगे और बल्लेबाजी भी।’
रवींद्र जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 41 टी20 पारी में 21.46 के औसत और 127.16 के स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाए हैं। यही नहीं बेहतरीन खिलाड़ी के नाम 54 विकेट भी है।








