राहुल त्रिपाठी के केच को देख फैन्स को आई कपिल देव की याद, देखें वायरल हो रहा वीडियो

अप्रैल 14, 2025

Spread the love
LSG vs CSK (Pic Source-X)

इस समय आईपीएल 2025 का 30वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। चेन्नई के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है और उन्होंने लखनऊ के खिलाफ काफी अच्छी शुरुआत की है।

बेहतरीन तेज गेंदबाज खलील अहमद ने पहला विकेट लेकर मेजबान को बड़ा झटका दिया है। LSG की ओर से सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। मार्करम आईपीएल 2025 में काफी अच्छे फॉर्म में नजर आए हैं, सीएसके के गेंदबाज ने उन्हें जल्द पवेलियन का रास्ता दिखाया

राहुल त्रिपाठी ने मार्करम का अविश्वसनीय कैच पकड़ा। दरअसल, खलील अहमद लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहला ओवर फेंकने आए थे। इस ओवर की अंतिम गेंद पर धाकड़ सलामी बल्लेबाज ने बड़ा शॉट खेलने चाहा। हालांकि गेंद उनके बल्ले से लगकर हवा में काफी ऊपर तक गई। राहुल त्रिपाठी ने पीछे की ओर दौड़ लगाते हुए इस कैच को जबरदस्त तरीके से पकड़ा।

खुद एडन मार्करम राहुल त्रिपाठी के इस कैच को देख हैरान रह गए। यही नहीं स्टेडियम में मैच देखने आए तमाम फैंस ने भी राहुल त्रिपाठी के कैच की जमकर प्रशंसा की।

यहां देखें वीडियो:

इस मैच को अपने नाम जरूर करना चाहेगी चेन्नई सुपर किंग्स

भले ही चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ के खिलाफ मैच में काफी अच्छी शुरुआत की हो, लेकिन मेजबान के पास कई आक्रामक बल्लेबाज अभी भी लाइनअप में मौजूद हैं, जो इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर सकते हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और वह इस मैच को भी अपने नाम जरूर करना चाहेंगे।

चेन्नई के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत बड़ा स्कोर बनाने को जरूर देखेंगे। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स मेजबान को जल्द से जल्द आउट करना चाहेगी। यह काफी रोमांचक टक्कर होने वाली है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है