AUS vs IND, 4th Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच का दूसरा दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम था। मेजबान टीम ने पहली पारी में 474 रन बनाए और फिर दिन के अंत तक पांच भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था।
तीसरे दिन भारत को बड़ी साझेदारी की जरूरत थी, लेकिन शुरुआत में ऋषभ पंत (28) और रवींद्र जडेजा (17) जैसे बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद वाशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी की जोड़ी ने चार्ज संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच 8वें विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी हुई।
वाशिंगटन सुंदर 162 गेंदों में 50 रन की पारी खेल नाथन लियोन के खिलाफ आउट हुए। वहीं, दिन के अंत तक नीतीश कुमार रेड्डी ने 105* रन बना लिए हैं। तीसरे दिन के खेल के बाद सुंदर ने उनके और नीतीश के बीच हुई साझेदारी को लेकर बातचीत की। उन्होंने हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के सुझावों को लेकर भी बात की।
वे हमें हर हाल में लड़ने के लिए कहते रहते हैं- वाशिंगटन सुंदर
वाशिंगटन सुंदर ने तीसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा,
“एक बात, खास तौर पर रोहित भाई (शर्मा) और गौती भाई (गौतम गंभीर) के साथ, यह है कि वे हमें हर हाल में लड़ने के लिए कहते रहते हैं। भारत के लिए, MCG जैसे मैदान में, हम सब कुछ करेंगे। वे मुझे बताते रहे कि उन्हें मुझ पर और इस फॉर्मेट में मेरी क्षमता पर भरोसा है। मैं इससे (उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन) बहुत खुश हूं; अगर मैं और रन बनाता और आउट नहीं होता तो बेहतर होता। लेकिन हम अच्छी स्थिति में हैं।”
बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूक गए नीतीश और सुंदर
मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर के बीच जो साझेदारी हुई है, यह ऑस्ट्रेलियाई धरती में 8वें विकेट के लिए हुई दूसरी सबसे बड़ी है। दोनों खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए। 2008 में सिडनी में दोनों बल्लेबाजों के बीच 129 रनों की साझेदारी हुई थी।