आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेले गए बेहतरीन मुकाबले में रोहित शर्मा ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अपने 200 छक्के पूरे किए। यही नहीं उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर के 200वें छक्के के रिकॉर्ड को काफी अच्छी तरह से पूरा किया।
भारत की पारी का 5वां ओवर लेकर पैट कमिंस की पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने गगनचुंबी छक्का जड़ा जो सीधा स्टेडियम के छत पर गिरी। रोहित शर्मा के इस छक्के को देख पैट कमिंस के साथ स्टेडियम में आए लोग भी दंग रह गए। बता दें, रोहित शर्मा का यह छक्का 100 मीटर का था।
रोहित शर्मा ने अपने एक घुटने पर बैठकर यह शॉट खेला और यह गगनचुंबी छक्का जड़ा। यही नहीं रोहित शर्मा पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 200 छक्के जड़े।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीत कर गेंदबाजी चुनी
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। इस मैच में भारत की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए। विराट कोहली का फॉर्म इस पूरे टूर्नामेंट में काफी खराब रहा है। अभी तक अनुभवी बल्लेबाज अपनी टीम के लिए इस टूर्नामेंट में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं।
रोहित शर्मा के साथ सबसे अच्छी बात यह रही कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी अच्छे फॉर्म में नजर आए। यही नहीं रोहित शर्मा ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के एक ओवर में 29 रन जड़े।
भारत को अगर इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया को हराना बेहद जरूरी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए भी इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। इस मैच में भारत ने शुरुआत काफी अच्छी की है। टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनके सभी खिलाड़ी इस समय जबरदस्त फॉर्म में है।









