This content has been archived. It may no longer be relevant
लखनऊ सुपर जायंट्स का नाम उन टीमों की लिस्ट में जुड़ गया है, जो IPL 2023 की तैयारी शुरू कर चुकी हैं। जहां टीम का कैंप दिल्ली में लगाया गया और टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू कर दिया है। इस बीच टीम के मेंटोर यानी की गौतम गंभी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देख आपको पुराने दिन याद आ जाएंगे।
कैसा रहा था लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए साल 2022 का IPL?
लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टीम ने साल 2022 में अपना IPL डेब्यू किया था, वहीं डेब्यू सीजन में LSG टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में थी और टीम को एलिमिनेटर में RCB के हाथों हार मिली थी।
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों के साथ ये कैसा मजाक?
*दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहा है LSG टीम का कैंप।
*कैंप से लखनऊ सुपर जायंट्स के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो किया गया शेयर ।
*जहां स्टेडियम में टीम के मेंटोर गौतम गंभीर कर रहे थे बल्लेबाजी अभ्यास।
*वहीं इस वीडियो को देखकर फैन्स को आई साल 2011 वर्ल़्ड कप की याद।
टीम के इंस्टाग्राम पर गौतम गंभीर का ये वीडियो किया गया है शेयर
A post shared by Lucknow Super Giants (@lucknowsupergiants)
कुछ इस तरह चल रहा है टीम का कैंप
A post shared by Lucknow Super Giants (@lucknowsupergiants)
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम IPL 2023 के लिए
केएल राहुल, आयुष बडोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, नवीन उल हक, युद्धवीर चरक









