वनडे सीरीज में नजरअंदाज किए जाने वाले के बाद रुतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे में जड़ा रिकाॅर्ड तोड़ शतक

जनवरी 8, 2026

Spread the love
Ruturaj Gaikwad (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में नजरअंदाज किए जाने के बाद, जारी विजय हजारे ट्राॅफी में शतकीय पारी खेलकर अपना लोहा मनवाया है। गायकवाड़ ने यह पारी उस समय खेली, जब टीम का टाॅप ऑर्डर बुरी तरह फेल साबित हुआ, और 52 रनों पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।

मुकाबले में गायकवाड़ 131 गेंदों में 134* रन बनाकर नाबाद रहे। इस पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए। इसके साथ ही अब गायकवाड़ विजय हजारे ट्राॅफी में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। गायकवाड़ के अब इस टूर्नामेंट में कुल 15 शतक हो गए हैं और उन्होंने अंकित बावने की बराबरी कर ली है।

विजय हजारे ट्राॅफी में सबसे ज्यादा शतक

रुतुराज गायकवाड़ – 15

अंकित बावने – 15

देवदत्त पडिक्कल – 13

मयंक अग्रवाल – 13

साथ ही बता दें कि इस पारी के साथ रुतुराज गायकवाड़ ने अपने लिस्ट ए करियर का 20वां शतक भी पूरा किया, जो उन्होंने महज 95 पारियों में हासिल किया। वह ऐसा करने वाले अब सबसे तेज खिलाड़ी भी बन गए हैं।

इसके अलावा इस पारी के साथ उन्होंने लिस्ट करियर में अपना 5 हजार रन भी पूरे किए। गायकवाड़ को हाल ही में न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम जगह नहीं मिली है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पिछले महीने रायपुर में अपना पहला वनडे शतक बनाया था, इस प्रदर्शन ने काफी ध्यान आकर्षित किया था।

महाराष्ट्र ने बनाए 249 रन

मैच के बारे में आपको जानकारी दें, तो जयपुर के डाॅक्टर सोनी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में महाराष्ट्र ने गायकवाड़ की कप्तानी पारी के दम पर 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 249 रन बनाए। रुतुराज के अलावा विक्की ओस्तवाल ने 53 और राजवर्धन हंगरकेकर ने 32* रनों की शानदार पारी खेलकर, अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

मुकाबले में गोवा की ओर से वासुकी कौशिक को सबसे ज्यादा 3 विकेट मिले, तो कप्तान दीपराज गांवकर, अर्जुन तेंदुलकर, दर्शन मिसल और ललित यादव के हाथ 1-1 सफलता लगी। देखने लायक बात होगी क्या गोवा इस टारगेट को हासिल कर पाती है या नहीं?

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है